Business: यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को भेजा समन
- प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी को भेजा समन
- रिलायंस समूह को यस बैंक का 12 हजार करोड़ रुपए बकाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यस बैंक (Yes Bank) के फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) और अन्य के खिलाफ लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) को समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंबानी ने ईडी (ED) से समय मांगा है। उन्हें एक नई तारीख मिल सकती है। रिलायंस समूह ने बैंक से करीब 12 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, जो डूब गया है।
Enforcement Directorate officials: Reliance Group Chairman Anil Ambani has filed an adjournment application and has sought more time to appear before the Enforcement Directorate after ED summoned him in connection with its probe against Yes Bank founder Rana Kapoor and others. pic.twitter.com/vjT69pHyNB
— ANI (@ANI) March 16, 2020
केंद्र सरकार का कर्मचारियों और पेंशनधारियों को तोहफा, बढाया महंगाई भत्ता
एसबीआई को बताया बेरहम बैंक
वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का एक ऑडियो क्लिक वायरल हो रहा है। जिसमें वह एसबीआई को बेरहम बैंक बता रही हैं। यह वाकया उस समय का है जब पिछले दिनों स्टेट बैंक के फाइनेंशियल आउटरीज प्रोग्राम में शिरकत करने के सिलसिले में वह गुवाहाटी गई थीं। कार्यक्रम में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार और विभिन्न बैंकों के प्रमुख भी पहुंचे थे। उसी समय की यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। ऑडियो क्लिप में सीतारमण चाय बगान के कामगरों को कर्ज मिलने में हो रही कठिनाई को जानकर नाराज हैं। वह कह रही हैं- मुझे यह मत बताइए कि आप सबसे बड़ा बैंक हैं। आप बेरहम बैंक हैं। एसएलबीसीज इस तरह काम नहीं करते हैं।
Created On :   16 March 2020 10:43 AM IST