उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त पर बंद  हुआ शेयर बाजार

Closing bell: Share Market closed on slight gains amid volatility
उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त पर बंद  हुआ शेयर बाजार
क्लोजिंग बेल उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त पर बंद  हुआ शेयर बाजार
हाईलाइट
  • निफ्टी 27.45 की बढ़त के साथ 17
  • 604.95 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 54.13 अंकों की बढ़त के साथ 59
  • 085.43 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (24 अगस्त 2022, बुधवार) मामूली बढ़त पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.13 अंकों यानि कि 0.10% की मामूली बढ़त के साथ 59,085.43 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.45 यानि कि 0.16% की बढ़त के साथ 17,604.95 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि बैंक निफ्टी 0.88 प्रतिशत वृद्धि के साथ 39038.50 पर रहा। एनएसई मिड कैप तथा स्मॉल कैप दृढ़ता के साथ क्रमशः 0.74 प्रतिशत तथा 0.82 प्रतिशत चढ़े। क्षेत्र विशेष में निफ्टी रियलिटी एवं मेटल हरे रंग में रहे जबकि निफ्टी आईटी तथा निफ्टी फार्मा में सामान्य गिरावट रही।

निफ्टी के शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, इंडसइंड बैंक एवं ओएनजीसी में सबसे अधिक बढ़त रही जबकि बीपीसीएल, टाटा स्टील तथा डिविज लैब में सर्वाधिक गिरावट रही। तकनीकी रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया है जो तेजी के बने रहने का संकेत है। फिर भी ऊंचे स्तरों से लाभ ले लेने की प्रवृति दिखने की संभावना है।

निफ्टी यदि 17700 के ऊपर बने रहने में सफल रहता है तो तेजी में तीव्रता आ सकती है जबकि गिरावट की स्थिति में 17460 के स्तर की रक्षा होनी आवश्यक है। निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आंकड़ों में,कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17800 पर है जबकि पुट में यह 17500,फिर 17400 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 38500 तथा अवरोध 39600 है।

आने वाले सत्र बहुत अधिक शेयर विशेष केंद्रित हो सकते हैं। कल कटान के दिन सावधानी के साथ सकारात्मक रुख की सलाह है। बहुत अच्छी तेजी के पश्चात भी तेजडिए बाजार पर नियंत्रण बनाए रखें हैं पर फिर भी ट्रेड एवम निवेश में कड़े स्टॉप लॉस रखने चाहिए।

ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Created On :   24 Aug 2022 12:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story