सेंसेक्स 760 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,250 के ऊपर बंद हुआ

Closing Bell: Sensex rises 760 pts, Nifty ends above 16,250
सेंसेक्स 760 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,250 के ऊपर बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 760 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,250 के ऊपर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस व्यापारिक सप्ताह के प्रथम दिन (18 जुलाई 2022, सोमवार) भारतीय शेयर बाजार में वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण एक सीधी स्पष्ट तेजी का रुख देखा गया। इंडिया विक्स के 18 से भी नीचे गिरने से निवेशकों के विश्वास को और भी बल मिला। सेंसेक्स 760.30 अंक यानी कि 1.41% ऊपर 54,521.15 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 229.30 अंक यानी कि 1.43% की बढ़त के साथ 16,278.50 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 676 अंक,1.95 प्रतिशत चढ़ कर 35358.70 पर समाप्ति दी।अधिकांश क्षेत्र विशेष हरे रंग में बंद हुए। निफ्टी आईटी,निफ्टी पीएसयू बैंक तथा मेटल, प्रत्येक ने तेजी में 2 से 3 प्रतिशत का योगदान दिया।

हालांकि निफ्टी फार्मा एवं एफएमसीजी में हल्की मंदी रही। निफ्टी के शेयरों में हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक एवं इंफी में सर्वाधिक तेजी रही जबकि डॉ रेड्डी, ब्रिटानिया तथा एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक गिरे। तकनीकी आधार पर, निफ्टी ने एक बड़े अंतर के साथ बुलिश कैंडल बनाया है। फिबोनाकी रेट्रेंचमेन्ट लेवल का भी सपोर्ट 15950 पर है। ट्रेडर्स के लिए लघु अवधि में खरीदारी का अवसर हो सकता है यदि 16150 निफ्टी का स्तर सुरक्षित बना रहता है। आवरली चार्ट मिडिल बोलिंगर बैंड के सपोर्ट के साथ तेजी की चाल के बने रहने का संकेत दे रहा है।

आने वाले दिनों में शेयर विशेष की चाल मार्केट का रुख निश्चित करेगी। निफ्टी ने 50 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर बंदी दी है जो तेजी का संकेत है। कुलमिला कर निफ्टी 16100 पर सपोर्ट ले सकता है, तेजी में 16500 तथा 16600 एक तात्कालिक अवरोध है। निवेशक ऑटो, एफएमसीजी तथा आईटी सेक्टर के अच्छी गुणवत्ता वाले शेयर खरीद सकते हैं जबकि ट्रेडर्स के लिए गिरावट में खरीदारी की सलाह है। क्रूड तथा मेटल के मूल्यों में दुर्बलता ने मुद्रास्फिति तथा ब्याज दरों में बड़ी वृद्धि की आशंकाओं को कम किया है। इससे भी शेयर बाजार में तेजी की अवधारणा को बल मिला है,बाजार तेज हो रहें हैं।

ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Created On :   18 July 2022 11:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story