कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन मामूली बढ़त पर बंद हुए सेंसेक्स- निफ्टी

Closing Bell: Sensex- Nifty closed end with marginally higher
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन मामूली बढ़त पर बंद हुए सेंसेक्स- निफ्टी
क्लोजिंग बेल कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन मामूली बढ़त पर बंद हुए सेंसेक्स- निफ्टी
हाईलाइट
  • निफ्टी 36.45 अंक ऊपर 17
  • 558.90 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 59.15 अंक ऊपर 58
  • 833.87 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (26 अगस्त 2022, शुक्रवार) मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 59.15 अंक यानि कि 0.10% ऊपर 58,833.87 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी एक सीमा के अंदर ही ट्रेड करता रहा तथा दिन में उतार- चढ़ाव के दौर के पश्चात अंत में 36.45 अंक यानि कि 0.21% ऊपर 17,558.90 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि बैंक निफ्टी 36.40 अंक चढ़कर 38987.15 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 बढ़े जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। 1सितंबर की कटान के दिन का पुट कॉल रेश्यो 0.72 है जो मंदडियों के सक्रिय रहने का परिचायक है। क्षेत्र विशेष में कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर तथा पीएसयू बैंक सूचकांक प्रत्येक एक प्रतिशत चढ़ा जबकि मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा में गिरावट रही। इंडिया विक्स 6.92 प्रतिशत गिरकर 18.21 पर रहा।

निफ्टी के शेयरों में ग्रासिम, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन तथा एनटीपीसी में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि आयशर मोटर, इंडसइंड बैंक, भारती टेली तथा एशियन पेंट्स में सबसे अधिक गिरावट रही। तकनीकी आधार पर निफ्टी ने दैनिक समयाविधि में राइजिंग ट्रेंड लाइन पर एक सपोर्ट लिया है जो इसमें शक्ति का परिचायक है। निफ्टी ने 21दिनों के मूविंग एवरेज के साथ सुपर ट्रेंड पर भी सपोर्ट लिया है जो आनेवाले सत्र के लिए शक्ति का संकेत है।

निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आंकड़ों में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17700,फिर 17800 पर है जबकि पुट में यह 17400 पर है। मोमेंटम संकेतक स्टोकिस्टिक आवरली समयाविधि में नकारात्मक क्रॉस ओवर के साथ ट्रेड कर रहा जो मंदी का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 17470 पर आ गया है जबकि 17700 एक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 38200 तथा अवरोध 39300है। कुलमिला कर निफ्टी एक रेंज में ट्रेड कर रहा है,इस सीमा को तोड़ने पर किसी एक दिशा ने बड़ी चाल बन सकती है।

अंतिम दो सत्रों में उछाल का उपयोग बिकवाली के लिए किया गया। इस बिकवाली के आत्मसात हो एक अच्छी बढ़त के साथ बंदी होने पर ही एक अगली बड़ी तेजी का आधार तैयार हो सकता है। वैसे मोमेंटम को देखते हुआ अगले सप्ताह भी तेजी का समय जारी रह सकता है तथा यह सप्ताह तेजड़ियों का हो सकता है।

पलक कोठारी
सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Created On :   26 Aug 2022 10:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story