सेंसेक्स 443 अंक उछला, निफ्टी 17,650 के ऊपर बंद हुआ

Closing Bell: Sensex jumps 443 pts, Nifty closes above 17,650
सेंसेक्स 443 अंक उछला, निफ्टी 17,650 के ऊपर बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 443 अंक उछला, निफ्टी 17,650 के ऊपर बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 126.35 अंक की बढ़त के साथ 17
  • 665.80 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 442.65 अंक उछलकर 59
  • 245.98 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विश्व के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के द्वारा निर्मित बढ़ती ब्याज दरों के वातावरण तथा बढ़ती मुद्रास्फीति के पश्चात भी दलाल स्ट्रीट में आज बढ़त रही। इस माह में भारतीय शेयर बाजार ने अन्य शेयर बाजारों की तुलना में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है एवं इसमें बैंक निफ्टी की कई महीनों की नई ऊंचाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अच्छी जीडीपी वृद्धि दर, जीएसटी संग्रह तथा शक्तिशाली पीएमआई आंकड़े ने भी मार्केट मे तेजी की स्थिति को बल प्रदान किया है। आज (05 सितंबर 2022, सोमवार) देश का शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 442.65 अंक यानि कि 0.75% उछलकर 59,245.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 126.35 अंक यानि कि 0.72% की बढ़त के साथ 17,665.80 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि बैंक निफ्टी 0.98 प्रतिशत चढ़कर 39805.75 पर रहा। एनएससी मिड कैप तथा स्मॉल कैप एक दृढ़ता के साथ क्रमशः 0.38 तथा 1.22 प्रतिशत बढ़े। क्षेत्रविशेष में निफ्टी मीडिया, मेटल तथा पीएसयू बैंक में एक से तीन प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। जबकि निफ्टी एमएनसी में हल्की गिरावट रही। निफ्टी के शेयरों में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि नेस्ले, बजाज ऑटो एवम ब्रिटानिया में सबसे अधिक गिरावट रही।

तकनीकी आधार पर निफ्टी ने बुलिश कैंडल स्टिक बनाया है। जब तक निफ्टी 17500 के ऊपर टिका हुआ है, मंडाडिये फंसे हुए हैं। वॉल्यूम प्रोफाइल भी दर्शा रहा कि 17500 निफ्टी आने वाले दिनों के लिए एक शक्तिशाली आधार है। निफ्टी दैनिक चार्ट पर मिडिल बोलिंगर को अक्षुण रखने में सफल रहा है। आने वाले दिनों में शेयर विशेष संबंधी चाल मार्केट की दिशा निश्चित करेगी।डेरेविटिव के मोर्चें पर निफ्टी में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 18000,फिर 17800 पर है जबकि पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17500 पर है।

बैंक निफ्टी का सपोर्ट 39300 है,अवरोध 40500 है।लघु अवधि के निवेशक ऑटो एंसेलिरी तथा रियलिटी शेयरों में निवेश कर सकते हैं। दुर्बल अमेरिकी बाजारों के पश्चात भी भारतीय बाजार की आज की तेजी बाजार में तेजड़ियों की शक्ति का परिचायक है। बिक्री के सौदों में कड़ा स्टॉपलॉस रखें।

ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Created On :   5 Sept 2022 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story