सेंसेक्स 712 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,100 के ऊपर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार जुलाई माह के शेयर बाजार के अंतिम व्यापारिक दिन (29 जुलाई 2022, शुक्रवार ) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 712.46 अंक यानी कि1.25% बढ़त के साथ 57,570.25 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 228.65 अंक यानी कि 1.35% की बढ़त के साथ 17,158.25 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 113.10 अंक बढ़ 37491.40 पर रहा । निफ्टी के 50 शेयरों में 39 तेजी में रहें जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। पुट कॉल रेश्यो भी 1.28 पर रहा जो तेजड़ियों के सक्रिय रहने का संकेत है। क्षेत्र विशेष के सभी सूचकांक हरे रंग में बंद हुए, मेटल सूचकांक में 3.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि ऑटो, आईटी तथा आयलएंडगैस, प्रत्येक 1 प्रतिशत चढ़े। निफ्टी के शेयरों में एसबीआई लाइफ, टाटा स्टील, सन फार्मा एवं हिंडाल्को में सर्वाधिक तेजी रही जबकि डॉ रेड्डी, कोटक बैंक, एसबीआई तथा डिविज लैब में प्रमुख गिरावट रही।
तकनीकी आधार पर निफ्टी ने साप्ताहिक चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया है जो आनेवाले सत्र के लिए तेजी का संकेत है। निफ्टी ने अंततः 200 डीएमए 17025 के ऊपर बंदी दी है जो निफ्टी में तेजी का परिचायक है। निफ्टी में ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17500 पर है जबकि पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16900 ,फिर 16800 पर है।
मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक दैनिक समयाविधि में सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं जो निफ्टी में शक्ति का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 17000 पर स्थानान्तरित हो गया है जबकि तेजी आने पर 17320 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 36800 तथा अवरोध 37800 है।
कुलमिला कर निफ्टी इस सप्ताह 2.5 प्रतिशत बढ़ा है, यदि 17000 के स्तर को सुरक्षित रख पाता है तो 17320,17500 तक की तेजी की रैली दिखा सकता है। अच्छी गुणवत्ता के मिड एवं स्माल कैप शेयर अब एक अच्छी खरीदारी है। इन शेयरों में एक अच्छी तेजी की रैली प्रारंभ हो सकती है।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
Created On :   29 July 2022 10:37 AM GMT