भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का, निफ्टी 17600 के नीचे पहुंचा

Closing Bell: Sensex falls 770 pts Nifty ends below 17,600
भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का, निफ्टी 17600 के नीचे पहुंचा
क्लोजिंग बेल भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का, निफ्टी 17600 के नीचे पहुंचा
हाईलाइट
  • निफ्टी 216.50 अंक गिरावट के साथ 17542.80 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 770.48 अंक नीचे 58766.59 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने सितंबर माह का आरंभ दुर्बलता के साथ किया। वैश्विक शेयर बाजारों में मंदी के कारण कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (01 सितंबर 2022, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। विश्व के प्रमुख राष्ट्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में तीव्र वृद्धि के कारण निवेशकों के मध्य घबराहट सी देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 770.48 अंक यानि कि 1.29% नीचे 58766.59 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 216.50 अंक यानि कि 1.22% गिरावट के साथ 17542.80 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि बैंक निफ्टी 235 अंक यानी 0.06 प्रतिशत नीचे 39301.30 पर रहा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी रियलिटी, पीएसयू बैंक तथा निफ्टी ऑटो में तेजी रही जबकि निफ्टी एनर्जी, आईटी एवम निफ्टी फार्मा में गिरावट दिखी। निफ्टी के शेयरों में टाटा कंज्यूम, बजाज फिनसर्व तथा एशियन पेंट्स में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि हिंडाल्को, रिलायंस तथा ओएनजीसी में सबसे अधिक गिरावट आई। तकनीकी आधार पर निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर इनसाइड कैंडल बनाया है। सभी प्रारूप मिला जुला कर आनेवाले दिनों में बाजार में समायोजन की स्थिति का संकेत दे रहे हैं। फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट् का सपोर्ट 17320 पर है तथा यह एक महत्वपूर्ण सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा।

निफ्टी दैनिक चार्ट पर अपर बॉलिंगर बैंक से मिडिल बोलिंगर बंद की ओर फिसला है। निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट डाटा में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17800 , फिर 17700 पर है जबकि पुट में 17300 फिर 17200 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 38500 तथा अवरोध 40000 पर है। आने वाले दिनों में मिड एवम स्मॉल कैप में निवेश बढ़ाने की सलाह है।

भारतीय शेयर बाजार शक्ति प्रदर्शित कर रहें हैं क्योंकि खराब वैश्विक संकेतों के पश्चात भी निचले स्तरों से खरीदारी आ रही है। यदि विदेशी स्थितियां सुधरती हैं तो भारतीय मार्केट तुलनात्मक रूप से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। तब तक के लिए गिरावट पर खरीदारी करें। मार्केट के लिए बुरे समाचारों का क्रम बना रहा तब तो फिर एक तेज गिरावट भी देखी जा सकती है। सतर्कता बरतें।

ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Created On :   1 Sept 2022 11:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story