सेंसेक्स 372 अंक गिरा, निफ्टी 16,000 के नीचे बंद हुआ

Closing Bell: Sensex falls 372 pts,Nifty ends below 16,000
सेंसेक्स 372 अंक गिरा, निफ्टी 16,000 के नीचे बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 372 अंक गिरा, निफ्टी 16,000 के नीचे बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को तेजी के साथ खुलने के पश्चात भी टिक नहीं पाए तथा गिर कर बंद हुए। यूरोपियन बाजार की दुर्बल शुरुआत ने निवेशकों के आत्मविश्वास पर नकारात्मक प्रभाव डाला। भारत के औद्योगिक उत्पादन में 19.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।जून माह के खुदरा महंगाई के आंकड़े आज सरकार को जारी करने हैं। सेंसेक्स 372 अंकों यानी 0.69 प्रतिशत गिर 53514 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी ने 91.65 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की हानि के साथ 15966.65 पर समाप्ति दी।

बैंक निफ्टी ने भी अपना तेजी का नियंत्रण खोया तथा 304 अंकों यानी 0.57 प्रतिशत गिर 34827.80 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष में निफ्टी फार्मा, निफ्टी हेल्थकेयर तथा एफएमसीजी, प्रत्येक ने तेजी के पक्ष में लगभग 1 प्रतिशत का योगदान दिया जबकि निफ्टी आयल एंड गैस के साथ निफ्टी सर्विसेज क्रमशः 1.32 तथा 1.05 प्रतिशत की हानि में रहे।

निफ्टी के शेयरों में डिवीज लैब, जे एस डब्लू स्टील तथा हिन्द लीवर में सर्वाधिक तेजी रही जबकि इंडस बैंक, एचडीएकसी तथा भारती टेली में सबसे अधिक गिरावट रही। दैनिक चार्ट पर निफ्टी बियरिश कैंडल पर बंद हुआ। एक अच्छी तेजी की रैली के बाद निफ्टी लगातार नीचे बंद हो रहा जो मार्केट में मंदड़ियों की पकड़ बने रहने को दर्शाता है। कल गुरुवार को सूचकांकों के फ्यूचर एवं ऑप्शन साप्ताहिक कटान के दिन बहुत उतारचढ़ाव दिख सकता है।

लघु अवधि के निवेशकों के लिए बाजार की चाल के विरुद्ध ट्रेड करना लाभदायक नहीं रह सकता है। वॉल्यूम प्रोफाइल के अनुसार 15850 तथा 15800 एक तात्कालिक सपोर्ट हो सकता है। मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा आरएसआई दैनिक अवधि के प्रारूप में दुर्बलता का संकेत दे रहे हैं। निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16200 फिर 16100 पर है जबकि पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 15800 फिर 15700 पर है।

कुलमिलाकर निफ्टी चार्ट पर दुर्बल लग रहा है, आने वाले दिनों में उछाल पर बिक्री की सलाह है जबतक निफ्टी 16160 नही आता है।बाजार कुछ शेयरों में मोलमुलाई की वैल्यू खरीदारी दिखा रहा है, यदि निफ्टी में तेजी आती है तो इन शेयरों में बहुत अच्छी बढ़त आने की संभावना है।

ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Created On :   13 July 2022 10:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story