राजस्‍व बढ़ने, प्रावधान घटने से इंडियन बैंक को 1,708 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

राजस्‍व बढ़ने, प्रावधान घटने से इंडियन बैंक को 1,708 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
  • 30 जून 2023 को उसका सकल एनपीए 26,226.92 करोड़ रुपये था
  • 30 जून 2022 को यह आंकड़ा 34,573.34 करोड़ रुपये था
  • बैंक ने अब तक 418 करोड़ रुपये का कुल प्रावधान किया है

डिजिटल डेस्क, चेन्‍नई। राजस्‍व में चौतरफा वृद्धि और एनपीए के लिए प्रावधान कम होने से सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक को चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 1,708.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

इंडियन बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजारों को बताया कि 30 जून को समाप्‍त तिमाही में उसका कुल राजस्‍व 14,758.99 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में 11,758.29 करोड़ रुपये था। आलोच्‍य तिमाही में उसका शुद्ध लाभ भी एक साल पहले के 1,213.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,708.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में एनपीए के मद में बैंक ने 929 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है ज‍बकि पिछले वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 2,002.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।

एनपीए सहित सभी मदों को मिलाकर कुल प्रावधान एक साल पहले के 2,218.93 करोड़ रुपये से घटकर 1,740.64 करोड़ रुपये पर आ गया।

बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 जून 2023 को उसका सकल एनपीए 26,226.92 करोड़ रुपये था। वहीं 30 जून 2022 को यह आंकड़ा 34,573.34 करोड़ रुपये था। इस दौरान शुद्ध एनपीए भी 8,470.72 करोड़ रुपये से घटकर 3,197.55 करोड़ रुपये रह गया।

लंबित वेतन समझौते के मद में आलोच्‍य तिमाही में 166 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इस मद में बैंक ने अब तक 418 करोड़ रुपये का कुल प्रावधान किया है। वेतन समझौता 1 नवंबर 2022 से लंबित है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2023 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story