Gas Cylinder Price Hiked: आम आदमी को लगा महंगाई का झटका, 50 रुपये बढ़ा घरेलू सिलेंडर का दाम, इस दिन से लागू होंगी नई कीमतें

आम आदमी को लगा महंगाई का झटका, 50 रुपये बढ़ा घरेलू सिलेंडर का दाम, इस दिन से लागू होंगी नई कीमतें
  • सरकार ने बढ़ाए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
  • 503 की जगह 553 रुपये का मिलेगा उज्जवला योजना वाला सिलेंडर
  • मंत्री हरदीप पुरी ने फैसले को बताया अस्थाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है। केंद्र सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह उज्जवला योजना के तहत मिलने वाला गैस सिलेंडर अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये का मिलेगा। वहीं नॉर्मल घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये का मिलेगा। नई कीमत 8 अप्रैल यानी कल से लागू होंगी।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी हो रही हैं और हमारे यहां की कीमतें घट रही हैं। ऐसे में हमने फैसला लिया है कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में हम घरेलू गैस सिलेंडर के मामले में पहले से आगे बढ़ चुके हैं और अब हमारे पास उज्जवला योजना भी है, इस योजना के 10 करोड़ रुपये से अधिक लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे भाई-बहनों को लकड़ी, गोबर और अन्य चीजों से मुक्ति मिल गई है।

दामों में बढ़ोतरी की वजह बताते हुए मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह निर्णय तेल कंपनियों को गैस बेचने में हुए 43 हजार करोड़ के घाटे की भरपाई के लिए किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला स्थायी नहीं है, इसकी हर दो-तीन हफ्ते में भरपाई की जाएगी।

बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में पिछले साल अगस्त में बदलाव हुआ था। उसके बाद से इसमें अब चेंज हुआ है। वहीं बात करें कीमतों में कटौती की तो सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस के मौके पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती की थी। तब सिलेंडर 903 रुपये का था।

Created On :   7 April 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story