बड़ा कदम: TCS के बाद HCL हुए अपने कमर्चारियों पर सख्त, घर से नहीं बल्कि ऑफिस से करना होगा अब काम
- आईटी कंपनियों का बड़ा फैसला
- कर्मचारियों को घर से नहीं बल्कि ऑफिस आकर करना होगा काम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट की वजह से हर क्षेत्र में काम करना बेहद ही आसान हो गया है। इसी के तर्ज पर आईटी सेक्टर की कंपनियां घर से ही अपने कर्मचारियों को काम करने को लेकर कह रही थी। लेकिन हाल ही में टाटा की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने सभी कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने को कहा था। इसी को देखते हुए अब एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अपने कर्मचारियों के लिए एक निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि हफ्ते के आधे दिन यानी 3 दिन घर से काम तो आधे दिन कार्यालय में आकर करना अनिवार्य होगा।
कंपनी के सीईओ सी विजयकुमार कार्यालय से बाहर काम करने को लेकर कहा कि,ऑफिस से दूर रहकर काम करना मेरे ख्याल से अच्छा नहीं है। ऑफिस में काम घर से बेहतर होता है। साथ ही कंपनी के सीईओ ने ये भी कहा कि,ये तीन दिन कौन से होंगे, इस बात फैसला जल्द लिए जाएंगे।
कंपनी में इजरायली आदमी
इजरायल-हमास में अपने कर्मचारियों को लेकर विजयकुमार ने बताया कि, युद्ध वाले देश में एचसीएल टेक के लगभग 130 कर्मचारी हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कंपनी इन सभी कर्मचारियों पर अपनी नजर बनाई हुई है। कुमार ने बताया कि, इजरायल में मौजूद 130 कर्मचारी स्थानीय हैं। उन्होंने आगे बताया कि, इजरायल में कोई व्यवसाय नहीं करते हैं लेकिन हमारी कुछ सॉफ्टवेटर टीमें वहां स्थित हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।
टीसीएस के 70 फीसदी कर्मचारी कार्यालय में आकर कर रहे हैं काम
हाल ही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस ने कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू किए गए वर्क फ्रॉम होम कल्चर को खत्म करते हुए अपने सभी 6.14 लाख कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करने के लिए कहा है। ऐसा कदम उठाने वाली टीसीएस पहली सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के 70 फीसदी कर्मचारी कार्यालय आकर काम करना शुरू कर दिया है।
Created On :   14 Oct 2023 6:54 AM GMT