उर्वशी रौतेला आई संक्रमितों के लिए आगे,उत्तराखंड में डोनेट किए 27 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
By - Bhaskar Hindi |1 May 2021 7:12 AM IST
उर्वशी रौतेला आई संक्रमितों के लिए आगे,उत्तराखंड में डोनेट किए 27 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
डिजिटल डेस्क,मुंबई। सोनू सूद के बाद एक-एक करके कई सितारें इस मुश्किल दौर में मदद के लिए सामने आ रहे है। इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। हाल ही में उर्वशी ने उत्तराखंड में 27 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर डोनेट किया हैं। इस बात की जानकारी उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ साझा की और कहा कि, मौजूदा हालात में देश के लोगों की मदद करें।
क्या कहा उर्वशी ने
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डोनेशन के बाद उर्वशी ने बताया कि, मैं हरिद्वार में ही पैदा हुई। देश की राजधानी सहित कई सारे हॉस्पिटल और हैल्थ इंस्टीट्यूशन कोरोना से लड़ाई में ऑक्सीजन सप्लाई से जूझ रहे हैं।
- इस मुश्किल वक्त में मैं वाकई उनकी थोड़ी सी मदद करना चाहती हूं। वहां कई मरीज परेशानी में है और उनकी मेहनत की कमाई इलाज में खर्च हो रही है। इसलिए हम मदद करने के लिए सब कर रहे हैं।
- उर्वशी ने आगे कहा कि,मैं हर नागरिक से यही अपील करती हूं कि, इस वक्त देश की मदद करें। मैं आने वाले वक्त में भी कई ऐसे काम करना चाहती हूं, जिससे जरुरतमंदों को भटकना न पड़े।
- मैं लगातार उन रास्तों को खोजूंगी, जिससे जीवन बचाया जा सकें।
- बता दें कि, उर्वशी ने अपने ही नाम से फाउंडेशन बनाया है, जिससे वे लोगों तक आसानी से मदद पहुंचा सकें।
Created On :   1 May 2021 12:37 PM IST
Next Story