नई ईवी कंपनी: टेस्ला से पहले इस वियतनामी इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने की भारत में एंट्री, तमिलनाडू में शुरू किया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
- पहली इंटीग्रेटेड EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत की
- तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में 400 एकड़ में विनिर्माण संयंत्र
- प्लांट की 1,50,000 वाहनों की वार्षिक उत्पादन क्षमता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में भविष्य देखते हुए एंट्री का मन बना रही हैं। वहीं कई विदेशी कंपनियों ने यहां अपने कई शानदार मॉडल पेश भी किए हैं। देखा जाए तो भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में सबसे ज्यादा चर्चा एलन मस्क की टेस्ला (Tesla) को लेकर थीं, लेकिन इससे पहले वियतनामी ईवी निर्माता विनफास्ट (VinFast) ने भारत में एंट्री कर ली है। कंपनी ने तमिलनाडु राज्य में अपनी पहली इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत भी कर दी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एम.के. स्टालिन की उपस्थिति में तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में 400 एकड़ के विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन के साथ यह अपने लक्ष्य के एक कदम और करीब पहुंच गया है। विनफास्ट की योजना देश भर में एक डीलरशिप नेटवर्क स्थापित करने की भी है, हालांकि, ऑटोमेकर ने अभी तक इस प्रयास के लिए सटीक समयसीमा की पुष्टि नहीं की है।
सरकार के साथ MoU पर हस्ताक्षर
प्लांट की भूमि-पूजन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एम.के. स्टालिन के अलावा तमिलनाडु सरकार के उद्योग मंत्री थिरु डॉ. टी.आर.बी. राजा, थिरु वी. अरुण रॉय आईएएस, उद्योग सचिव और सदस्यों सहित अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए। बता दें कि, ईवी निर्माता ने राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने के ठीक 50 दिन बाद ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण शुरू किया है।
कंपनी की योजना
विनफास्ट ग्रुप की भारतीय शाखा विनफास्ट ऑटो इंडिया लिमिटेड कुल 16,000 करोड़ रुपए (दो अरब डॉलर) के विनियोजित निवेश में से पहले चरण में 4000 रुपए का निवेश करेगी। इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,50,000 वाहनों की होने की उम्मीद जताई जा रही है। विनफास्ट का कहना है कि, कंपनी का लक्ष्य लोकल मॅन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देते हुए, 'मेक इन इंडिया' पहल के साथ जुड़ने और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
कंपनी का इतिहास
ऑटोमोटिव उद्योग में विनफास्ट ने 2017 में वियतनाम में आधिकारिक तौर पर अपनी शुरुआत की। ईवी निर्माता ने बीएमडब्ल्यू कारों पर आधारित स्कूटर और मॉडल पेश किए। इसके बाद, 2021 में, विनफास्ट ने वियतनाम में तीन इलेक्ट्रिक कारें, दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक बस लॉन्च करके अपनी पेशकश का विस्तार किया। इसके बाद 2022 में, विनफास्ट ने अमेरिका, यूरोप और कनाडा में शोरूम स्थापित किए। वर्तमान की बात करें तो विफास्ट अमेरिका में VF8 और VF9 SUVs और कनाडा में VF6 और VF7 SUVs जैसे मॉडल बेचता है।
Created On :   26 Feb 2024 3:13 PM IST