Price Cut: Skoda Slavia और Kushaq की कीमतों 1 लाख रुपए तक की कटौती, दोनों को मिले नए वेरिएंट नाम
- स्लाविया की शुरुआती कीमत में 94,000 रुपए की कमी की गई है
- कुशाक की कीमतों में 2.19 लाख रुपए तक की कमी की गई है
- दोनों में 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन अब भी जारी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने भारत में दो पॉपुलर मॉडल के दाम में कटौती कर दी है। इनमें से एक सेडान कार स्लाविया (Slavia) और दूसरी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक (Kushaq) है। दोनों ही मॉडल की कीमतों को सीमित समय के लिए कम किया गया है। जिसके तहत बेस-स्पेक स्लाविया की कीमत में 94,000 रुपए की कमी आई है। वहीं कुशाक के एंट्री-लेवल ट्रिम की कीमत में 1.10 लाख रुपए की कटौती की गई है।
इतना ही नहीं, स्कोडा ने अब एसयूवी-सेडान जोड़ी के मौजूदा वेरिएंट का नाम भी बदल दिया है। नाम बदलने और कीमत में कमी के अलावा, स्कोडा एसयूवी-सेडान जोड़ी में कोई अन्य फीचर बदलाव नहीं किया गया है। दोनों में 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन अब भी जारी है। आइए जानते हैं इनकी नई कीमतें और खूबियां...
कुल वेरिएंट
कुशाक अब पांच ट्रिम में उपलब्ध है, इनमें क्लासिक, ओनिक्स, सिग्नेचर, मोंटे कार्लो और प्रेस्टीज शामिल है। वहीं स्लाविया तीन ट्रिम में आती है, इनमें क्लासिक, सिग्नेचर और प्रेस्टीज शामिल है।
कुशाक एसयूवी की कीमत
बता दें कि, कुशाक की कीमत अब 10.89 लाख रुपए से शुरू होकर 18.79 लाख रुपए, एक्स-शोरूम तक है। एंट्री-लेवल कुशाक अब 10.89 लाख रुपए से शुरू होती है, जो बंद हो चुके एक्टिव वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए से 1.10 लाख रुपए सस्ती है। वहीं टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज की कीमत 16.09 लाख रुपए से 18.79 लाख रुपए के बीच है। जबकि, पिछले टॉप-स्पेक की रेंज 17.29 लाख रुपए से 20.49 लाख रुपए तक थी। मोंटे कार्लो ट्रिम अब प्रेस्टीज से नीचे है, जिसकी कीमत 15.60 लाख रुपए से 18.30 लाख रुपए के बीच है।
स्लाविया सेडान की कीमत
स्लाविया की कीमत 10.69 लाख रुपए से 18.69 लाख रुपए के बीच है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। स्लाविया क्लासिक ट्रिम अब 10.69 लाख रुपए से शुरू होता है, जो बंद हो चुके एक्टिव वेरिएंट 11.63 लाख रुपए से 94,000 रुपए कम है।
टॉप प्रेस्टीज वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपए से 18.69 लाख रुपए के बीच है, जो पिछले टॉप-स्पेक स्टाइल एलिगेंस ट्रिम से सस्ता है, जिसकी कीमत 17.53 लाख रुपए से 18.93 लाख रुपए के बीच थी।
Created On :   20 Jun 2024 8:44 AM GMT