नई ईवी: Renault ने अपनी क्यूट इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, सिंगल चार्ज पर 400 किमी की दूरी करेगी तय
- प्रोडक्शन स्पेक R5 के डिजाइन को बरकरार रखा गया है
- सिंगल चार्ज में 400 किमी तक की दूरी तय कर सकेगी
- इस इलेक्ट्रिक कार को जिनेवा मोटर शो में पेश किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है। इसका नाम आर5 है, जो कि एक प्रीमियम हैचबैक कार है। आपको बता दें कि, रेनॉ 5 कंपनी की 1972 की सबसे अधिक पॉपुलर कारों में से रही है, जिसे अब इलेक्ट्रिक अवतार में लाया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस कार से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स (EV Sales) में उछाल आएगा।
इस कार की जानकारी बीते कुछ समय से सामने आ रही थी। जिसके अनुसार, कॉन्सेप्ट रेनॉ 5 की तुलना में, प्रोडक्शन स्पेक R5 के डिजाइन को बरकरार रखा गया है। देखने में यह छोटी और क्यूट है और काफी स्टाइलिश भी। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि, सिंगल चार्ज में यह 400 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।
कब लॉन्च होगी ये कार
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को जिनेवा मोटर शो (Geneva Motor Show) में पेश किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस कार को साल के मध्य तक बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल, इसकी सटीक लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।
कितनी खास होगी ये कार
बता दें कि, कंपनी ने इसका डिजाइन R5 से लिया है। इस कार में V2L यानी व्हीकल टू लोड चार्ज का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 52 kwh बैटरी कैपिसिटी मिलेगी, जो कि सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। कंपनी के अनुसार, ये कार बायडायरेक्शनल चार्जिंग के साथ आएगी, इसका मतलब यह कि कार मालिक के पास ग्रिड को बैटरी वापस करने का ऑप्शन मिलेगा। इस कार का वजन 1500 किलो से कम हो सकता है।
डिजाइन
इस कार की डिजाइन आम तौर पर यूरोपीय है और इसमें कई आकर्षक चीजें देखने को मिलती है। रेनॉल्ट 5 ईवी 2021 कॉन्सेप्ट कार पर आधारित है। रेट्रो-प्रेरित कार का बाहरी हिस्सा पहले की तरह लगभग समान रखा गया है। हालांकि, इसमें कई बदलाव किए गए हैं, जो साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। इनमें दोनों सिरों पर सोफिस्टिकेटेड लाइट और पारंपरिक दरवाजे के मिरर और हैंडल शामिल हैं। इन सब खूबियों के साथ यह एक 3 डोर हैचबैक है।
Created On :   26 Feb 2024 6:27 PM IST