SUV: Toyota ला रही नई एसयूवी RAV-4, जानें कब होगी लॉन्च

Toyota can be launch new SUV RAV-4 in Indian market on 2021
SUV: Toyota ला रही नई एसयूवी RAV-4, जानें कब होगी लॉन्च
SUV: Toyota ला रही नई एसयूवी RAV-4, जानें कब होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Toyota (टोयोटा) भारत में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एसयूवी RAV-4 है, हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इस एसयूवी को 2021 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस एसयूवी को कंपनी सीमित संख्या में भारत में इम्पोर्ट करेगी। माना जा रहा है कि इसे 2500 यूनिट कोटा के तहत इम्पोर्ट किया जा सकता है। 

टोयोटा इस एसयूवी में हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। बात करें कीमत Toyota RAV-4 की कीमत 60 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि इस बारे में टोयोटा ने फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी हैं। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में...

इसी माह लॉन्च हो सकती है महिंद्रा की नई Thar, लीक हुई तस्वीरें

डायमेंशन प्लेटफार्म
Toyota RAV-4 की लंबाई 4600mm, चौड़ाई 1855mm, ऊंचाई 1685mm और वीलबेस 2690mm है। यह TNGA (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) प्लैटफॉर्म पर आधारित है। 

इंजन और पावर
अपकमिंग Toyota RAV-4 में हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन दिया जाएगा। इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो कि 218bhp पावर जेनरेट करता है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट्स में मौजूद RAV-4 एसयूवी कई इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 2.0 लीटर पेट्रोल, 2.5 लीटर पेट्रोल और 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन शामिल हैं।

2020 Ford Endeavour BS6 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें नए दाम

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Toyota RAV-4 का मुकाबला Honda CR-V (होंडा सीआर-वी) और आने वाली Citroen C5 Aircross (सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस) से होगा। 

Created On :   12 Aug 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story