स्टाइलिश के साथ पावरफुल हैं ये पांच MPV, कीमत 5 लाख से शुरु
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते सालों में भारतीय बाजार में Multi-Purpose Vehicle ने अपनी एक अलग जगह बनाई है। यहां संयुक्त परिवारों के साथ ऑफिशियल कार्यों के लिए MPV पसंद बनी है। ऐसे में वाहन निर्माताओं ने इस सेगमेंट में अपने नए वाहनों को उतारा है। वहीं इनकी कीमत भी 4.95 लाख से शुरु हो जाती है।
यदि आप इस त्यौहार MPV को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसी MPV, जो दमदार होने के साथ स्टाइलिश में भी कम नहीं हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
मारुति सुजुकी Ertiga पेट्रोल-डीजल और CNG में उपलब्ध है। इस कार में 1.3 लीटर का 16V DDiS डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 88.8 BPH पावर और 200 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपए से शुरु होती है, जो टॉप वेरिएंट 11.21 लाख तक पहुंचती है।
Mahindra Marazzo में नई जनरेशन वाला 1.5 लीटर डीजल, 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 121 BPH पावर और 300 NM टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरु होती है, जो 12.4 लाख रुपए तक जाती है।
Toyota Innova Crysta सबसे अधिक पसंद की जाने वाली MPV है। इसमें दो डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें 2.4 लीटर इंजन 147 BPH का पावर के साथ 343 NM टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस है। वहीं दूसरा 2.8 लीटर डीजल इंजन 17 BPH पावर और 360 NM टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से तैयार किया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 15 लाख से शुरु होती है, जो टॉप वेरिएंट में 23.47 लाख रुपए तक पहुंचती है।
इसके अलावा इसमें पेट्रोल वर्जन भी दिया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 13.73 लाख से शुरु होकर 19.62 लाख रुपए तक पहुंचती है। इसमें 2.7 लीटर का ड्यूल VVT-I इंजन दिया गया है। यह 116 PS पावर के साथ 245 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।
Maruti Suzuki XL6 को भी अगस्त माह में भारत में लॉन्च किया गया। यह एमपीवी सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो कि 6 कलर्स में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.79 लाख रुपए है जो टॉप वेरिएंट में 11,46,189 रुपए तक पहुंचती है।
इस एमपीवी में 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103hp का पावर और 138Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं। इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है।
Renault Triber को अगस्त माह में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। यह एक 7 सीटर व्हीकल है, जो 4 वेरियंट और 5 कलर्स में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख से शुरु होती है जो टॉप वेरिएंट 6.49 लाख रुपए तक पहुंचती है।
इस कार 1.0-लीटर (BR10) का अपग्रेडेड वर्जन, थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 ps का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
Created On :   19 Oct 2019 7:48 AM GMT