ये हैं भारत की चार सबसे सुरक्षित कार, सड़क दुर्घटना में बचाएंगी आपकी जान
- Global NCAP का क्रैश टेस्ट
- Tata Nexon को 5 स्टार रेटिंग
- कार क्रैश टेस्ट में दी गई रेटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कारों में पावरफुल इंजन और शानदार स्टाइल के साथ कंपनियां सुरक्षा फीचर्स पर भी ध्यान दे रही हैं। वहीं ग्राहक भी अपनी कार में बेहतर सुरक्षा फीचर्स चाहता है, जिससे यात्रा के दौरान उसका परिवार महफूज रह सके। बात चाहे SUV की हो या MPV की जरुरत के हिसाब से दोनों ही सेगमेंट की बिक्री में इजाफा हुआ है। आप भी कार खरीदी का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उन चार कार के बारे में जो दमदार इंजन के साथ सुरक्षित भी हैं और सड़क दुर्घटना के दौरान आपकी जाना बचा सकती हैं। दरअसल इन गाड़ियों को Global NCAP की तरफ से बेहतर रेटिंग मिली है।
Global NCAP Agency
Global NCAP Agency किसी भी कार की परफॉर्मेंस के आधार पर रेटिंग देती है। यह एक ऐसी संस्था है, जो दुनियाभर की कारों को उनके सेफ्टी फीचर्स को देखते हुए रेटिंग देती है। यह रेटिंग ‘कार क्रैश टेस्ट’ में किसी भी कार के परफॉर्मेंस के हिसाब से मिलती है। यह कार क्रैश टेस्ट Global NCAP एजेंसी की तरफ से कराया जाता है, जिनमें कई लेवल होते हैं। इसमें नई−नई पैसेंजर कार और SUV को टेस्ट किया जाता है, यह जानने के लिए कि वे कितनी सेफ हैं। सभी टेस्ट क्रैश लैब में किए जाते हैं, ताकि टक्कर से जुड़े सभी आंकड़े रिकॉर्ड किए जा सकें। आइए जानते हैं कि भारत की इन 4 सुरक्षित कारों के बारे में....
Toyota Etios Liva को पहले 4-स्टार रेटिंग मिली थी। यह सेफ्टी टेस्ट साल 2016 में किए गए थे। इस कार को एडल्ट सेफ्टी (वयस्क सुरक्षा) के लिए Toyota Etios Liva को 16 में से 13 अंक मिले थे। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस कार को 49 में से 20.02 अंक मिले थे। Toyota भारत में पहली ऐसी कार निर्माता है, जिसने अपने सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड ड्यूल-एयरबैग्स दिया है। Toyota की अपडेट इस कार में ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स के दिए गए हैं। Toyota Etios Liva की कीमत 6.51 लाख रुपए से 7.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
Mahindra Marazzo भारत की पहली MPV है, जिसे सेफ्टी टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है। एडल्ट सेफ्टी के लिए Mahindra Marazzo को 17 में से 12.85 अंक मिले हैं। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 49 में से 22.22 अंक के साथ 2 स्टार रेटिंग मिली है। Mahindra Marazzo में सेफ्टी के लिए फ्रंट ड्यूल-एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेनसिनर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एमपीवी की कीमत 10.17 लाख रुपए से लेकर 14.58 लाख रुपए के बीच है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। Vitara Brezza को सेफ्टी टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग दी गई है। एडल्ट सेफ्टी के लिए Vitara Brezza को 17 में से 12.51 अंक मिले हैं। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 49 में से 17.93 अंक मिले हैं के साथ 2 रेटिंग मिली है। टेस्ट के दौरान 18 महीने के बच्चे की डमी प्रयोग की गई, जिसमें उसके सिर और कंधों पर चोट लगी। वहीं इसमें लगा आइसोफिक्स फीचर ग्लोबल एनसीएपी स्टैंडर्ड्स के मुताबिक नहीं मिला।
Vitara Brezza के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए फ्रंट ड्यूल-एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Maruti Suzuki Vitara Brezza की कीमत 7.68 लाख रुपए से लेकर 10.64 लाख रुपए के बीच है।
Tata की Nexon भारत की पहली ऐसी SUV है जिसे Global NCAP की तरफ से कार क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी गई है। हालांकि पहले Nexon को कार क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली थी। इसके बाद Tata ने Nexon में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया। इसमें फ्रंट ड्यूल-एयरबैग्स और ABS स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। Tata Nexon को अडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 16.06 पाइंट मिले हैं। जबकि चाइल्ड सेफ्टी में इसे 5 से 3 पाइंट मिले हैं। इस एसयूवी की कीमत 6.48 लाख रुपए से लेकर 10.90 लाख रुपए के बीच है।
Created On :   22 April 2019 1:35 PM IST