1 लीटर पेट्रोल में 95 KM तक का माइलेज देती हैं ये बाइक्स, कीमत 44 हजार रुपए से शुरू

These 5 bikes give mileage up to 95 KM in 1 liter petrol, know price
1 लीटर पेट्रोल में 95 KM तक का माइलेज देती हैं ये बाइक्स, कीमत 44 हजार रुपए से शुरू
1 लीटर पेट्रोल में 95 KM तक का माइलेज देती हैं ये बाइक्स, कीमत 44 हजार रुपए से शुरू
हाईलाइट
  • इन बाइक्स का माइलेज 95 किमी तक है
  • एक्सशोरूम कीमत 44 हजार रुपए से शुरू
  • स्टाइल के मामले में भी कम नहीं हैं ये बाइक्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, कई राज्यों में कीमत 95 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंची है। ऐसे में रोजमर्रा की जिंदगी में आवागामी के लिए निजी तौर पर यूज होने वाले वाहनों में शामिल बाइक को भी सड़क पर दौड़ाना मुश्किल हो चला है। आप भी इस बात को लेकर चिंतित हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय बाजार में मौजूद उन 5 बाइक्स के बारे में जो अपने बेहतरीन माइलेज से आपकी जेब पर पड़ रहे दवाब को कम करेंगी।

बता दें कि भारतीय कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प), Bajaj (बजाज) और TVS (टीवीएस) की ऐसी कई बाइक हैं, जो कम कीमत में शानदार माइलेज के लिए जानी जाती हैं। वहीं ये बाइक्स स्टाइल के मामले में भी कम नहीं हैं। BS6 इंजन ये लैस ये बाइक्स एक लीटर में 100/L तक का माइलेज देती हैं। यहां दिया गया माइलेज कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

होंडा ने 2021 Africa Twin एडवेंचर की डिलीवरी शुरू की, इस कीमत में है उपलब्ध

Bajaj Platina (बजाज प्लेटिना)
Bajaj Platina 100KS में 102cc का BS6 कम्पलाइंट इंजन दिया गया है। यह इंजन 8bph की पावर और 8nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। यह इंजन ईंधन-इंजेक्शन प्रणाली का के साथ चार-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। यह बाइक 96.9 KM/L का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 51,667 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।
Image result for Bajaj Platina 2021

TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट)
टीवीएस कंपनी की यह बाइक माइलेज में अच्छा प्रदर्शन करती रही है। इस बाइक में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड ईंधन-इंजेक्ट इंजन दिया गया है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 110.12 km का माइलेज देने का रिकॉर्ड बना चुकी है। हालांकि कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 95kmpl है। इस बाइक की कीमत 54,850 रुपए से शुरू होती है।
Image result for TVS Sport 2021

Bajaj CT 100 (बजाज सीटी 100)
इस बाइक में 102 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 7500 rpm पर 5.81 kW की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है। बात करें माइलेज की तो ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में  89.5 km का माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 44,122 रुपए है। 
Image result for Bajaj CT 100 2021

Triumph Tiger 850 Sport भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और खूबियां

Hero Splendor Plus (हीरो स्प्लेंडर प्लस)  
वर्षों से सबसे अधिक पंसद की जाने वाली Splendor को कंपनी ने नया स्टाइल दिया है। Splendor Plus BS6 में 100cc में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 Rpm पर 7.91 Bhp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Hero Splendor+ में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक 87 KM/L का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत 59,750 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।
Image result for Hero Splendor Plus

Hero HF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स)
माइलेज के मामले में हीरो की दूसरी सबसे अधिक पंसदीदा बाइकोंं में से एक HF Deluxe की कीमत 50,200 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इस बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, एयर कूल्ड OHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 7.91 hp का पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 83 KM/L का माइलेज देती है।
Image result for Hero HF Deluxe

Created On :   11 Feb 2021 4:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story