2019 Kawasaki Ninja 1000 इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी ने इंडिया में 2019 Kawasaki Ninja 1000 लॉन्च कर दी है। इस नई सुपरबाइक बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी ने अपडेटेड निन्जा 1000 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले की निन्जा भी इसी कीमत पर बेची जाती थी। कंपनी ने पुणे स्थित प्लांट में नई बाइक को असेंबल किया है। यह बाइक इंडिया में सेमी नॉक्ड डाउन के रूप में आएगी। कावासाकी ने नई निन्जा में स्टैंडर्ड ABS और तीन-मोड वाला ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है। कंपनी ने बाइक को दो कलर्स - ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध कराने के साथ कई छोटे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने नई Ninja 1000 में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है।
ये भी पढ़ें : 2019 Audi R8 Facelift की तस्वीरें आईं सामने, मिलेगा दमदार इंजन
2019 Kawasaki Ninja 1000 में कंपनी ने पुराने मॉडल के समान पावर वाला 1,043cc का 16-वॉल्व, इन-लाइन फोर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है। ये इंजन 10000 rpm पर 140 bhp पावर और 7300 rpm पर 111 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 19 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है और बाइक का कुल भार 239 किग्रा है। बाइक में दिया गया तीन-मोड वाला ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम इसे बेहतर स्पोर्टी राइडिंग देता है जिसमें मोड 1 और 2 स्पोर्ट के लिए और मोड 3 फिसलन भरी सड़कों के लिए दिया गया है। कंपनी ने इंडिया की सभी डीलरशिप पर इस बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें : जल्द फर्राटे भरेगी इलेक्ट्रिक बाइक Gloria, एक चार्ज में चलेगी 100km
ये भी पढ़ें : Isuzu ने D-Max, MU-X के X-Power एडिशन से हटाया पर्दा
इंडिया कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशिता ने कहा कि, “हमें इंडिया में 2019 कावासाकी निन्जा 1000 लॉन्च करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। कावासाकी ने इस बाइक को इंडिया के साथ आज ही वर्ल्ड वाइड लेवल पर लॉन्च किया है। हमें हमेशा ही निन्जा 1000 को लेकर सकारात्मक परिणाम मिले हैं क्योंकि ये बाइक रोजाना इस्तेमाल के साथ टूरिंग में भी लाजवाब है।” कावासाकी ने निन्जा 1000 में डुअल LED हैडलाइट्स, असिस्टेंस और स्लिपर क्लच, कावासाकी इंटेलिजेंट एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और लो-मिड रेन्ज टॉर्क दिया है।
Created On :   21 Jun 2018 8:57 AM IST