Tata Harrier पर मिल रहा 65,000 का डिस्काउंट, ये ऑफर भी है खास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मंदी का असर लगभग सभी कंपनियों पर पड़ा है। इसे दूर करने को लेकर जहां सरकार ने कई कदम उठाए हैं। वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी कई शानदार ऑफर के जरिए ग्राहकों को रिझाने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Harrier पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है।
Tata Harrier पर 65,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, हालांकि इस बड़े डिस्काउंट को कंपनी तीन हिस्सों में देगी। इसमें 35,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंड डिस्काउंट शामिल है।
साल की शुरुआत में हुई थी लॉन्च
आपको बता दें इस एसयूवी को कंपनी ने इस साल की शुरुआत जनवरी माह में लॉन्च किया था। इसके बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। यह एसयूवी चार वेरिएंट्स -XE, XM, XT और XZ में उपलब्ध है। टाटा हैरियर को जगुआर लैंड रोवर के नए Omega Arc प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह SUV सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही उतारी गई है।
Tata Harrier
इस एसयूवी की लंबाई 4,598mm , चौड़ाई 1,894mm और ऊंचाई 1,706mm है, जबकि इसमें 2,741mm का व्हीलबेस दिया गया है। Tata Harrier में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 140PS का पावर औैर 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
इसमें स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर के साथ हाई माउंटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल दी गई है। इसके रियर में LED ट्रीटमेंट दी गई है। फ्रंट बंपर की तरह आपको रियर में सिल्वर स्किल प्लेट भी मिलेगी। इसके अलावा इसमें रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दिए गए हैं।
इसके इंटीरियर में ट्विन स्क्रीन सेटअप मिलता है। हैरियर में 8.8 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, इसमें 7.0 इंच का डिजिटल MID दिया गया है। दोनों ही स्क्रीन टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, म्यूजिक के साथ ही कई इंफोटेनमेंट डेटा डिस्प्ले करते हैं। इस एसयूवी में JBL साउंड सिस्टम के साथ कूल्ड स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। हैरियर में टेरेन रिस्पॉन्स कंट्रोलर मिलता है जो मल्टीपल मोड (नॉमर्ल, वेट एंट रफ) के साथ आता है।इसके अलावा इसमें टाटा का मल्टीपल ड्राइव 2.0 फीचर भी मिलता है जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड मिलते हैं।
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस SUV में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ABS, EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एंड हिल डिसेटं कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन सिस्टम और हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा है साथ ही पिछली सीट पर Isofix चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Created On :   5 Oct 2019 9:55 AM GMT