Benefit: Tata Harrier ने किया एक साल पूरा, सालगिरह पर कंपनी दे रही ये फायदे
- 9 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2020 तक चलाया जाएगा
- अभियान में Harrier के मौजूदा ग्राहकों को मिलेंगे लाभ
- नए ग्राहकों को 5000 रुपए का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors (टाटा मोटर्स) की पॉपुलर और पावरफुल एसयूवी Harrier (हैरियर)ने अपना एक साल पूरा कर लिया है। इस अवसर पर कंपनी मौजूदा Harrier ग्राहकों को कई सारे लाभ देने जा रही है। कंपनी ये लाभ एक अभियान के लिए देगी, जो कि 9 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2020 तक चलाया जाएगा। आइए जानते हैं, मिलने वाले लाभ और इस एसयूवी के बारे में...
मिलेंगे ये लाभ
Harrier की पहली सालगिरह पर कंपनी एक अभियान के तहत अपने ग्राहकों को कई सारे लाभ दे रही है। इनमें ग्राहकों को Harrier सर्विस गोल्ड क्लब की मेंबरशिप दी जाएगी। इसके अलावा इसमें कंपनी अगले 2 साल तक किसी भी सर्विस पर 8,400 रुपए तक भी लाभ दे रही है।
इसके अलावा 5000 रुपए का अमेजन गिफ्ट वाउचर भी ग्राहकों को मिलेगा, जो कि एक रेफरल बॉनस के तौर पर नई Harrier की खरीद पर दिया जा रहा है। बता दें कि कंपनी ने Tata Harrier को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी का लुक काफी अग्रेसिव है। Harrier को जगुआर लैंड रोवर के नए Omega Arc प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
Tata Harrier
इसमें स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर के साथ हाई माउंटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल दी गई है। इसके रियर में LED ट्रीटमेंट दी गई है। फ्रंट बंपर की तरह आपको रियर में सिल्वर स्किल प्लेट भी मिलेगी। इसके अलावा इसमें रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इसकी लंबाई 4,598mm , चौड़ाई 1,894mm और ऊंचाई 1,706mm है, जबकि इसमें 2,741mm का व्हीलबेस दिया गया है।
इसके इंटीरियर में ट्विन स्क्रीन सेटअप मिलता है। हैरियर में 8.8 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, इसमें 7.0 इंच का डिजिटल MID दिया गया है। दोनों ही स्क्रीन टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, म्यूजिक के साथ ही कई इंफोटेनमेंट डेटा डिस्प्ले करते हैं। इस एसयूवी में JBL साउंड सिस्टम के साथ कूल्ड स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। हैरियर में टेरेन रिस्पॉन्स कंट्रोलर मिलता है जो मल्टीपल मोड (नॉमर्ल, वेट एंट रफ) के साथ आता है।इसके अलावा इसमें टाटा का मल्टीपल ड्राइव 2.0 फीचर भी मिलता है जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड मिलते हैं।
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस SUV में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ABS, EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एंड हिल डिसेटं कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन सिस्टम और हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा है साथ ही पिछली सीट पर Isofix चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Harrier में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर वाला इनलाइन BS IV डीजल इंजन दिया गया है, जो 140PS का पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
Created On :   7 Jan 2020 3:01 PM IST