Car: Rolls-Royce Ghost का सेकेंड जेनरेशन मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 6.9 करोड़ रुपए

Rolls-Royce Ghost Second Generation Model Launch, Priced at Rs 6.9 Crore
Car: Rolls-Royce Ghost का सेकेंड जेनरेशन मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 6.9 करोड़ रुपए
Car: Rolls-Royce Ghost का सेकेंड जेनरेशन मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 6.9 करोड़ रुपए
हाईलाइट
  • 116 साल के इतिहास को ध्यान में रखकर बनाया
  • 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है
  • वर्ल्ड फर्स्ट Planar सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Rolls-Royce (रॉल्स-रॉयस) ने अपनी सेकेंड जेनरेशन Ghost (घोस्ट) को लॉन्च कर दिया है। इस सेडान कार को करीब 11 साल पहले शोकेस किया गया था। वहीं भारत में यह सेडान कार 2021 से उपलब्ध होगी। बात करें कीमत की तो कई धांसू फीचर्स के साथ आने वाली Rolls-Royce Ghost की कीमत 6.95 करोड़ रुपए है। 

कंपनी के अनुसार, सेकंड जेनरेशन Ghost अब तक की सबसे एडवांस्ड Rolls-Royce कार है। इस कार को 116 साल के इतिहास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सेकंड जेनरेशन Ghost रिजिड एल्युमीनियम रॉल्स-रॉयस सुपरफ्रेम आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है। इसमें वर्ल्ड फर्स्ट Planar सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...

Kia Seltos ने बनाया रिकॉर्ड, बनी 6 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी

डायमेंशन
रॉल्स-रॉयस की Ghost अब पहले से लंबी हो गई है। इस सेडान की लंबाई 89mm, जबकि इसकी चौड़ाई 30mm और ऊंचाई 21mm बढ़ गई है। हालांकि, इसके वीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में सेल्फ-क्लोजिंग डोर्स दिए गए हैं और ये ऑटोमैटिक खुलते हैं।

इंजन और पावर
Rolls-Royce Ghost में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है। यह इंजन 571PS का पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सभी वील्स को पावर भेजता है, इससे यह कार 4.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 
पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 250 km प्रति घंटे है।

Tata Nexon का XM(S) वेरिएंट भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

फीचर्स
इस सेडान कार के फ्रंट में नए लेजर हेडलैंप्स दिए गए हैं। कार में सी-शेप वाले DRL दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इस सेडान में क्लाइमेट कंट्रोल के साथ माइक्रो एनवायरमेंटल प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है। कार में रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स भी गई है। वहीं कार में Bose के 1,300 वॉट 18 स्पीकर दिए गए हैं। 

इसके अलावा, इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, वाइल्ड लाइफ और पेडेस्ट्रियन वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है। यह कार ऑल-वील्स ड्राइव, ऑल-वील्स स्टीयरिंग में आती है। 

 

Created On :   4 Sept 2020 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story