लग्जरी कार: Rolls-Royce ने भारत में लॉन्च की Cullinan Black Badge, कीमत 8.2 करोड़
- इस लग्जरी कार में 22 इंच अलॉय वीइल्ज दिए गए हैं
- इसमें 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो V12 डीजल इंजन है
- कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.2 करोड़ रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली मशहूर कंपनी Rolls-Royce (रोल्स रॉयस) ने भारत में अपनी नई कार Cullinan Black Badge (कुलिनन ब्लैक बैज) को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 8.2 करोड़ रुपए रखी गई है। यह इस कार की एक्स-शोरूम कीमत है, कीमत में कस्टमाइजेशन और अन्य ऑप्शन के बाद बदलाव हो सकते हैं।
इस लग्जरी कार में 22 इंच अलॉय वीइल्ज दिए गए हैं। ये वीइल खासतौर पर ब्लैक बैज कुलिनन में इस्तेमाल किए गए हैं। वहीं ब्रेक कैलिपर्स पर हाई ग्लॉस रेड पेंट का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते हैं इस लग्जरी कार से जुड़ी कुछ खास बातें...
Audi बंद करेगी डीजल इंजन वाली कारों की बिक्री, जानें क्या है कारण
एक्सटीरियर
इस कार के एक्सटीरियर में ग्लॉस ब्लैक क्रोम हाईलाइटेड फिनिश दी गई है। इसके एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल सराउंड, साइड फ्रेम फिनिशर्स, बूट हैंडल, बूट ट्रिम, लोअर एयर इनलेट फिनिशर और एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है।
इंटीरियर और फीचर्स
कार के इंटीरियर में अपहोल्सट्री कलर, फैब्रिक मटेरियल काफी हाई क्वालिटी का है। कार मैजिक रूफ थीम दी गई है। रियर में पैसेंजर के लिए फ्रंट सीट के पीछे 12 इंच के टचस्क्रीन मॉनिटर दिए गए हैं। ये सिस्टम ब्लू-रे प्लेयर, एक डिजिटल टेलीविजन और नेक्स्ट जेनरेशन के रोल्स रॉयस बीस्पोक ऑडियो सिस्टम के साथ 18 स्पीकर में आते हैं।
Tesla Model 3 को हैक करने वाले को कंपनी देगी 1 मिलियन डॉलर
इसके अलावा इस कार में कलिनन नाइट विजन फंक्शन, पैदल यात्री और वाइल्ड लाइफ अलर्ट, एलर्टनेस असिस्टेंट, पैनोरमिक व्यू के साथ 4-कैमरे, एक्टिव क्रूज कंट्रोल, वाई-फाई हॉटस्पॉट, हेड-अप डिस्प्ले, कॉलिशियन, क्रॉस-ट्रैफिक और लेन डिपार्चर वार्निंग आदि शामिल हैं।
इंजन और पावर
Rolls Royce Black Badge Cullinan में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो V12 डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 592 Bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 8 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Created On :   27 Jan 2020 4:24 PM IST