Record: Kia Motors ने 5 महीने में बेची 50 हजार Seltos कारें, जानें इस SUV की खूबियां

Record: Kia Motors sold 50 thousand Seltos Suv in 5 months
Record: Kia Motors ने 5 महीने में बेची 50 हजार Seltos कारें, जानें इस SUV की खूबियां
Record: Kia Motors ने 5 महीने में बेची 50 हजार Seltos कारें, जानें इस SUV की खूबियां
हाईलाइट
  • Kia Seltos की कीमत इसी माह की शुरुआत में बढ़ी है
  • अगस्त 2019 में भारत में लॉन्च हुई थी Kia Seltos
  • सिर्फ 5 महीने में 50 हजार कार बेचकर बनाया रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) ने बीते साल कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos (सेल्टॉस) के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इस एसयूवी को लगातार शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक कंपनी इसकी 50,000 यूनिट बेच चुकी है।

आपको बता दें कि Kia Seltos ने यह कामयाबी सिर्फ 5 महीने में हासिल की है। Kia Motors ने इस एसयूवी को अगस्त माह में लॉन्च किया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली कार है, जो दो डिजाइन लाइन (Tech Line और GT Line) में आती है। Tech Line में पांच वेरिएंट्स हैं। वहीं, GT Line में तीन वेरिएंट्स हैं। 

Kia Motors जल्द लॉन्च करेगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, टीजर जारी

कनेक्टेड कार Seltos
Kia Seltos कनेक्टेड कार है। इसमें UVO Connect सिस्टम दिया गया है। इसमें 5 कैटिगरी (नेविगेशन, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस) के तहत 37 फीचर्स दिए गए हैं। यह कनेक्ट सिस्टम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वॉयस कमांड, स्टोलेन वीइकल ट्रैकिंग और इम्मोबिलाइजेशन, सेफ्टी अलर्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एयर प्यूरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है। 

हाल ही में बढ़ी थी कीमत
साल 2020 की शुरूआत में कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में 35 हजार रुपए तक कर बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद इसकी कीमत 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपए हो गई है। बता दें कि Kia Seltos को 9.69 लाख रुपए से 16.99 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा था ​कि यह कीमत इंट्रोडक्टी है।

लॉन्च होने वाली है Kia Carnival की प्रीमियम एमपीवी, जानें इसकी खूबियां

सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सेल्टॉस के रियर-व्यू मिरर में तीन बटन दिए गए हैं, जिनका उपयोग रोड साइड असिस्टेंस बुलाने या इमर्जेंसी में कॉल सेंटर को मेसेज भेजने के लिए किया जा सकता है। 

इंजन
Kia Seltos भारत में तीन इंजन के साथ लॉन्च की गई है, इनमें 1.4-लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ये तीनों इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। 

Created On :   28 Jan 2020 8:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story