Honda WR-V का नया वेरियंट लॉन्च, अन्य दो वेरिएंट में जुड़े नए फीचर्स

New Variant Launch of Honda WR-V, learn the features and price
Honda WR-V का नया वेरियंट लॉन्च, अन्य दो वेरिएंट में जुड़े नए फीचर्स
Honda WR-V का नया वेरियंट लॉन्च, अन्य दो वेरिएंट में जुड़े नए फीचर्स
हाईलाइट
  • Honda WR-V के 'V' वेरियंट की कीमत 9.95 लाख रुपए है
  • Honda WR-V के S और VX वेरियंट में नए फीचर्स जोड़े गए हैं
  • Honda WR-V के डीजल इंजन में नया 'V' वेरियंट जुड़ा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी Honda ने अपनी क्रॉसओवर एसयूवी Honda WR-V का नया वेरियंट लॉन्च कर दिया है। ये "V" वेरिएंट है, जो कि डीजल इंजन मॉडल में आएगा। इस वेरिएंट को WR-V के S और VX वेरियंट में बीच में रखा गया है। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 9.95 लाख रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने Honda WR-V के एस और वीएक्स वेरियंट को भी अपडेट किया गया है।

एक्सटीरियर
नई Honda WR-V में हेंडलैंप इंटीग्रेटेड सिग्नेचर एलईडी डीआरएल के साथ पोजिशन लैंप्स दिए गए हैं। साथ ही, फ्रंट फॉग लैंप्स और गन मैटल फिनिश में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील मिलेंगे। साथ ही आउट साइड रियर व्यू मिरर पर टर्न इंडिकेटर्स, क्रोम डोर हैंडल और रियर माइक्रो एंटिना दिए हैं। कार के अंदर अर्बन सोफिस्टिकेटेड ब्लैक और सिल्वर अपहोल्स्ट्री है। 

इंटीरियर
फीचर्स की बात करें, तो एसयूवी के नए वेरियंट में आपको 7-इंच का अडवांस्ड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वॉयस कमांड और क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस रिमोट के साथ होंडा स्मार्ट-की सिस्टम, स्टोरेज कंसोल के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और टिल्ट व टेलेस्कोपिक पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

सुरक्षा
Honda WR-V के नए वेरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और गाइड लाइन्स के साथ मल्टी-ऐंगल रियर व्यू कैमरा जैसी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

इंजन
Honda WR-V के नए वेरिएंट में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। WR-V में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता।  

S और VX वेरियंट में नए फीचर्स जुड़े  
कंपनी ने एसयूवी के एस और वीएक्स वेरियंट में कुछ फीचर्स को जोड़ा है। एसयूवी के S वेरिएंट में फॉग लैम्प्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ड्राइवर और को-ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर,गनमेटल फिनिश मल्टी स्पोक अलॉय वील्ज, टच कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो एसी, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। 

वहीं VX वेरियंट में रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ड्राइवर और पैंसजर साइड वैनिटी मिरर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। ये दोनों वेरियंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं। 

कीमत
नए फीचर्स जुड़ने के बाद S वेरियंट की कीमत 20-30 हजार रुपये तक और VX की कीमत 5-8 हजार रुपए तक बढ़ी है। Honda WR-V के 1.2 पेट्रोल इंजन के S वेरिएंट की कीमत 8.15 लाख रुपए और VX वेरिएंट की कीमत 9.25 लाख रुपए है। वहीं इसके 1.5 डीजल इंजन में S वेरिएंट की कीमत 9.25 लाख, V वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख और VX वेरिएंट की कीमत 10.35 लाख रुपए है। 


 

Created On :   12 July 2019 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story