SUV: नई Skoda Karoq भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा सिर्फ पेट्रोल इंजन

New Skoda Karoq SUV will be launched in India soon, Only petrol engine will be available
SUV: नई Skoda Karoq भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा सिर्फ पेट्रोल इंजन
SUV: नई Skoda Karoq भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा सिर्फ पेट्रोल इंजन
हाईलाइट
  • एसयूवी में 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया है
  • नई Skoda Karoq अप्रैल में लॉन्च हो सकती है
  • यूरो एनसीएपी ने एसयूवी को दी है 5-स्टार रेटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉक्सवैगन समूह की सहायक कंपनी Skoda (स्कोडा) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित Karoq (कैरक) को लॉन्च करेगी। इसकी बुकिंग Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने पहले ही शुरू कर दी है। Skoda Karoq को कंपनी की डीलरशिप या स्कोडा वेबसाइट से 50 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है। 

रिपोर्ट के अनुसार Skoda Karoq को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसकी डिलीवरी 6 मई से शुरू होगी। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में...

Toyota ला रही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई

डायमेंशन
Skoda Karoq की लंबाई 4,382mm, चौड़ाई 1,814mm और ऊंचाई 1,605mm है। वहीं इसका वीलबेस 2,638mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। 

फीचर्स
इस एसयूवी में कई सारे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें मिररलिंक के साथ 9.2-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह सिस्टम ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इसमें 521-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे पिछली सीट को फोल्ड करके 1,810-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ टेलिफोनी, रियर एसी वेंट्स,पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा।

सुरक्षा फीचर्स
Skoda Karoq अपनी कैटिगरी की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। यूरो एनसीएपी ने इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग दी है। इसमें 9-एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रिवर्स कैमरा, नेविगेशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। 

BMW 8 Gran Coupe जल्द होगी लॉन्च, BMW India की वेबसाइट पर हुई लिस्ट

इंजन और पावर 
Skoda की इस प्रीमियम एसयूवी में 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन  फोक्सवैगन T-ROC में दिया गया है। यह इंजन 148bhp का पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Skoda Karoq का मुकाबला Jeep Compass (जीप कंपास) और Hyundai Tucson (ह्यूंदै ट्यूसॉन) जैसी एसयूवी से होगा।

Created On :   28 March 2020 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story