ऑटो: 2020 Hyundai Creta को शानदार प्रतिक्रिया, एक हफ्ते में बुकिंग पहुंची 10 हजार पार
- इस एसयूवी को 21
- 000 रुपए देकर बुक किया जा सकता है
- एक हफ्ते में नई Creta की बुकिंग 10 हजार यूनिट पार हुई
- कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग कपनी ने 2 मार्च को शुरू की थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) की नई Creta (क्रेटा) 2020 ग्राहकों को खूब भा रही है। इस एसयूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट के अनुसार महज एक हफ्ते में इस एसयूवी की बुकिंग 10 हजार यूनिट पार कर गई है। बता दें कि इसकी प्री-बुकिंग कपनी ने 2 मार्च को शुरू की थी, इस एसयूवी को 21,000 रुपए देकर बुक किया जा सकता है, जो रिफंडेबल अमाउंट है। कंपनी Creta (क्रेटा) के सेकंड जेनरेशन मॉडल को 17 मार्च, 2020 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
नई Creta के लुक और स्टाइल की बात करें तो यह पहले की अपेक्षा काफी अलग है। इस एसयूवी को एक नई स्टाइल मिली है। ना सिर्फ बाहरी बल्कि अंदरूनी तौर पर भी इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए इंजन विकल्प भी दिए गए हैं।
Toyota ने लॉन्च किया Innova Crysta का स्पेशल एडिशन
एक्सटीरियर
नई क्रेटा के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, LED DRL के साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प सेटअप और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। वहीं साइड में दिए गए हल्के स्क्वॉयर वील आर्च इसे मस्क्युलर लुक देते हैं। नई क्रेटा में ड्यूल टोन अलॉय वील्ज दिए गए हैं। जबकि पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।
इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो इस एसयूवी में 7 इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 10.7 इंच इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है। एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के अलावा ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक मिलेगी, जिसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर होंगे। इसके अलावा इसमें बोस साउंड सिस्टम, कई पैडल सिफ्टर्स, रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Honda की नई 2020 क्रॉसओवर एसयूवी WR-V जल्द होगी लॉन्च
इंजन और पावर
नई Creta पांच वेरियंट लेवल- E, EX, S, SX, SX (O) में आएगी। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन होंगे। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं।
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। अन्य दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। पेट्रोल इंजन के साथ IVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।
Created On :   12 March 2020 5:37 AM GMT
Tags
- ह्यूंदै
- ह्यूंदै सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
- हुंडई कनेक्ट एसयूवी
- ह्यूंदै क्रेटा
- 2020 हुंडई क्रेटा
- हुंडई क्रेटा सेकंड जेनरेशन
- 2020 हुंडई क्रेटा फीचर्स
- ह्यूंदै क्रेटा 2020
- लेटेस्ट ऑटो न्यूज
- ह्यूंदै
- ह्यूंदै सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
- हुंडई कनेक्ट एसयूवी
- ह्यूंदै क्रेटा
- 2020 हुंडई क्रेटा
- हुंडई क्रेटा सेकंड जेनरेशन
- 2020 हुंडई क्रेटा फीचर्स
- ह्यूंदै क्रेटा 2020
- लेटेस्ट ऑटो न्यूज
- ह्यूंदै
- ह्यूंदै सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
- हुंडई कनेक्ट एसयूवी
- ह्यूंदै क्रेटा
- 2020 हुंडई क्रेटा
- हुंडई क्रेटा सेकंड जेनरेशन
- 2020 हुंडई क्रेटा फीचर्स
- ह्यूंदै क्रेटा 2020
- लेटेस्ट ऑटो न्यूज