BS6: Maruti Suzuki S-Cross का पेट्रोल वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत  

Maruti Suzuki S-Cross BS6 petrol launch, know price
BS6: Maruti Suzuki S-Cross का पेट्रोल वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत  
BS6: Maruti Suzuki S-Cross का पेट्रोल वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने S-Cross (एस-क्रॉस) के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस कार में मारुति ने 1.5 लीटर K-सीरिज BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। हालांकि इंजन के अलावा इसकी ​स्टाइलिंग और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,39,000 रुपए गई है।

बता दें कि इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग जून 2020 में शुरू हो गई थी। ग्राहक इस कार को 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। आइए जानते हैं इस कार की खासियत और सभी वेरिएंट की कीमत...

FCA India ने Jeep Compass की 547 यूनिट्स रिकॉल की, जानें क्या है कारण

सभी वेरिएंट की कीमत

Variant

MT

AT

Sigma

8.39 लाख रुपए

--

Delta

9.60 लाख रुपए

10.83 लाख रुपए

Zeta

9.95 लाख रुपए

11.18 लाख रुपए

Alpha

11.15 लाख रुपए

12.39 लाख रुपए

इंजन और पावर
नई S-Cross Petrol में 1.5 लीटर K-सीरिज BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 Rpm पर 77 KW की पावर और 4400 rpm पर 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को एडवांस्ड 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह इंजन 18.55 km/l का माइलेज देने में सक्षम है। 

Citroen C5 Aircross भारत में ट्रायल प्रोडक्शन हुआ शुरू, अगले साल होगी लॉन्च

डिजाइन और फीचर्स
इंजन को छोड़कर इस कार में कोई खास बदलाव देखने को नहीं किया गया। Maruti S-Cross को चार वेरिएंट्स Sigma, Delta, Zeta और Alpha में पेश किया गया है। इस कार में पहले की तरह डिजाइन औन लुक, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, टेल लैंप, 16-इंच एलॉय व्हील्स और क्रूज कंट्रोल मिलेगा। वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें लेटेस्ट 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इस कार में कोई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है। 

Created On :   5 Aug 2020 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story