ऑटो: Maruti Suzuki Ciaz का BS6 वेरिएंट लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

Maruti Suzuki Ciaz BS6 launch in India, know new price
ऑटो: Maruti Suzuki Ciaz का BS6 वेरिएंट लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
ऑटो: Maruti Suzuki Ciaz का BS6 वेरिएंट लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
हाईलाइट
  • BS6 वेरिएंट को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया गया है
  • Ciaz के सभी वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है
  • Ciaz में 1.5 लीटर पेट्रोल का BS6 इंजन दिया गया है

​डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपनी पॉपुलर ​सिडान कार Ciaz (सियाज) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस वेरिएंट को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 8.31 लाख रुपए से 11.09 लाख रुपए तक है।

इसके अलावा कंपनी ने इस कार का स्पोर्ट्स वेरियंट भी लॉन्च किया है, जिसे Ciaz S नाम दिया है। स्पोर्ट्स वेरियंट संगीरा रेड, प्रीमियम सिल्वर और पर्ल स्नो वाइट कलर स्कीम में उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Futuro-E से जल्द उठेगा पर्दा, मिलेंगे दमदार फीचर्स

इंजन और पावर
Maruti Suzuki Ciaz में 1.5 लीटर पेट्रोल का BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 5-स्पीड MT और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है

इन कारों से मुकाबला
नई Maruti Suzuki Ciaz का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद Hyundai Verna (ह्यूंदै वर्ना),  Honda City (होंडा सिटी), Volkswagen Vento (फॉक्सवैगन वेंटो), Rapid ( रैपिड) और  Toyota Yaris ( टोयोटा यारिस) जैसी कारों से होगा।

MG Motor ने भारत में लॉन्च की ZS EV, सिंगल चार्ज पर देगी 340 km की रेंज

इतनी बढ़ गई कीमत
नया इंजन मिलने के साथ ही Ciaz के सभी वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। आइए जानते हैं इसके पुराने और नए वेरिएंट की कीमत... 

वेरिएंट

BS4 Ciaz कीमत

BS6 Ciaz कीमत

Sigma

8.19 लाख रुपए

8.31 लाख रुपए (+12 हजार रुपए)

Delta

8.81 लाख रुपए

8.93 लाख रुपए (+12 हजार रुपए)

Zeta

9.58 लाख रुपए

9.70 लाख रुपए (+12 हजार रुपए)

Alpha

9.97 लाख रुपए

9.97 लाख रुपए

S

-

10.08 लाख रुपए

Delta Auto

9.80 लाख रुपए

9.97 लाख रुपए (+17 हजार रुपए)

Zeta Auto 

10.58 लाख रुपए

10.80 लाख रुपए (+22 हजार रुपए)

Alpha Auto

10.98 लाख रुपए

11.09 लाख रुपए (+11हजार रुपए)

Created On :   25 Jan 2020 11:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story