BS6: 2020 Mahindra Scorpio जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Mahindra (महिंद्रा) जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी Scorpio (स्कॉर्पिया) के BS6 मॉडल को लॉन्च करेगी। इसकी चर्चा लंबे समय से की जा रही है। वहीं अब कंपनी ने BS6 मानको वाली नई Scorpio को वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसे इसी माह के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि कंपनी ने इस एसयवूी में इंजन के अलावा भी कई सारे बदलाव किए हैं। नई 2020 Scorpio एक डीजल मैनुअल के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ आएगी। इसमें अब सिर्फ चार वेरिएंट्स - S5, S7, S9, और S11 में मिलेंगे। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
Citroen C5 Aircross की लॉन्चिंग हुई रद्य, अब अगले साल होगी लॉन्च
इंजन और पावर
नई BS6 Mahindra Scorpio में सिर्फ एक इंजन विकल्प मिलेगा, जो कि 2.2 लीटर mHawk BS6 डीजल इंजन है। यह इंजन 138 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बात करें गियरबॉक्स की तो इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और बाकी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
एक्सटीरियर
2020 Scorpio में 17-इंच 5-स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें बड़ी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED गाइड लाइट्स, राउंड फॉग लैंप्स के साथ क्रोम एक्सेंट्स और एक हुड स्कूप दिया है। इस एस एसयूवी में 7-स्लॉट ग्रिल दी गई है, जबकि रियर में LED टेल लैंप्स पर वर्टिकली रेड लेंस दिया गया है।
फीचर्स
इस एसयूवी में Scorpio BS6 में शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसके टॉप-एंड वेरिएंट एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो कि ब्लूटूथ, AUX-IN, USB कनेक्टिविटी के साथ GPS नेविगेशन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें फॉक्स लेदर अपहोलस्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट्स दिए हैं।
Tata Nexon का XZ Plus (S) वेरिएंट, जानें कीमत और खासियत
सुरक्षा
सुरक्षा की दृष्टि से इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS, स्पीड अलर्ट, एंटी-थेफ्ट वार्निंग, रियर पार्किंग कैमरा के साथ डायनामिक गाइलाइन्स, रेन और लाइट सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग डोर्स लॉक और पैनिक ब्रेक इंडीकेटर दिया है।
Created On :   10 April 2020 6:57 AM GMT
Tags
- महिन्द्रा स्कॉर्पियो बीएस6
- महिन्द्रा स्कॉर्पियो बीएस6 कीमत
- महिन्द्रा स्कॉर्पियो बीएस6 इंजन
- 2020 महिन्द्रा स्कॉर्पियो
- 2020 महिन्द्रा स्कॉर्पियो फीचर्स
- 2020 महिन्द्रा स्कॉर्पियो सुरक्षा फीचर्स
- महिन्द्रा स्कॉर्पियो बीएस6
- महिन्द्रा स्कॉर्पियो बीएस6 कीमत
- महिन्द्रा स्कॉर्पियो बीएस6 इंजन
- 2020 महिन्द्रा स्कॉर्पियो
- 2020 महिन्द्रा स्कॉर्पियो फीचर्स
- 2020 महिन्द्रा स्कॉर्पियो सुरक्षा फीचर्स