ऑटो / Kia Seltos की कीमत में 35 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी, जानें नई कीमत
- 9.69 लाख रुपए से 16.99 लाख रुपए की कीमत में हुई थी लॉन्च
- Seltos की कीमत 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपए हो गई है
- यह एसयूवी दो डिजाइन लाइन (Tech Line और GT Line) में आती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने अगस्त में अपने पहले वाहन Seltos (सेल्टॉस) एसयूवी को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिलहाल इसकी कीमत में 35 हजार रुपए तक कर बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके बाद इसकी कीमत 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपए हो गई है। बता दें कि Kia Seltos को 9.69 लाख रुपए से 16.99 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया।
वेरिएंट और कीमत
Kia Seltos के बेस वेरियंट की कीमत में 20 हजार रुपए और टॉप वेरियंट की कीमत में 30 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद इसका पेट्रोल इंजन मॉडल अब 9.89 लाख से 14.09 लाख रुपए, एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध होगा।
वहीं इसके टर्बो पेट्रोल इंजन मॉडल की कीमत में 30 हजार रुपए की बढ़ोती की गई है और यह मॉडल अब 13.79 लाख से 17.29 लाख रुपए में उपलब्ध है। बात करें डीजल इंजन मॉडल की तो यह 10.34 लाख से 17.34 लाख रुपए में उपलब्ध होगा।
यहां बता दें कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली कार है, जो दो डिजाइन लाइन (Tech Line और GT Line) में आती है। Tech Line में पांच वेरिएंट्स हैं। इनमें HT E, HT K, HT K Plus, HT X और HT X Plus शामिल है। वहीं, GT Line में तीन वेरिएंट्स हैं। इनमें GT K, GT X और GT X Plus शामिल हैं। आइए जानते हैं इनकी वर्तमान कीमत...
Tech Line (टेक लाइन) कीमत
इस एसयूवी के टेक लाइन मॉडल के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले बेस वेरियंट HTE की कीमत 20 हजार रुपए बढ़ी है। अब यह वेरियंट 9.89 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।
वहीं इसके 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले HTK, HKT+, HTX और HTX AT वेरियंट की कीमत 30 हजार रुपए तक बढ़ी है। जबकि टेक लाइन में 1.5-लीटर डीजल इंजन वाले सभी वेरियंट की कीमत में 35 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
GT Line (जीटी लाइन)
जीटी लाइन में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के सभी वेरियंट की कीमत में 30 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जबकि इसी लाइन में डीलज इंजन वाले मॉडल की कीमत में 35 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
पावर
1.5-लीटर पेट्रोल
1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113hp का पावर और 144Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। मैन्युअल गियरबॉक्स में इसका माइलेज 16.5 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस इंजन के सार कार 11.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ेगी।
1.4-लीटर इंजन
1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन सिर्फ जीटी लाइन में मिलेगा। यह इंजन 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है। इसका माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 16.1 किलोमीटर है। इस इंजन के साथ कार 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।
1.5-लीटर डीजल
1.5-लीटर डीजल इंजन 113hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। यह 8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा, जबकि मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस इंजन के साथ कार 11.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ेगी।
Created On :   4 Jan 2020 9:22 AM IST