Electric SUV: Kia Seltos का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द होगा लॉन्च, सिंगल चार्ज पर देगी 400km की रेंज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) ने बीते साल कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos (सेल्टॉस) के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इस एसयूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अब खबर है कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी में है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Seltos के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। जिसे सबसे पहले चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे अन्य एशियाई देशों में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Renault जल्द लॉन्च कर सकती है नई इलेक्ट्रिक SUV
चीन में होगी लॉन्च
चीन के बाजार में लॉन्च करने का एक बड़ा कारण वहां इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग है। हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि भारत में इस कार को कब लॉन्च किया जाएगा।
पावर और रेंज
रिपोर्ट की मानें तो इलेक्ट्रिक Seltos में 64kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कार का इलेक्ट्रिक मोटर 204bhp का पावर पैदा कर सकता है। एक बार फुल चार्जिंग होने पर यह एसयूवी 400km की दूरी तय कर सकती है।
Mahindra XUV500 का BS6 वेरियंट जल्द होगा लॉन्च, सामने आए फीचर्स
आपको बता दें कि इसी पावरट्रेन को Kia Soul और Hyundai Kona में भी दिया जा चुका है। वहीं कई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक Seltos EV में कंपनी 56.5kWh बैटरी पैक का उपयोग कर सकती है। NEDC (न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल) के अनुसार यह पावरट्रेन 490 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
Created On :   15 April 2020 4:25 PM IST