Kia Seltos लगातार दूसरे माह बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
![Kia Seltos becomes best-selling SUV for the second month in a row Kia Seltos becomes best-selling SUV for the second month in a row](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/12/kia-seltos-becomes-best-selling-suv-for-the-second-month-in-a-row_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क्, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने अगस्त माह में अपने पहले वाहन Seltos के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया। कंपनी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को शुरुआत से ही शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अक्टूबर माह में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी, वहीं नबंबर माह में भी Seltos बिक्री के मामले में नंबर वन SUV बनकर उभरी है।
Kia Motors India के अनुसार नवंबर में Seltos की 14,005 यूनिट बिकी हैं। कंपनी ने कहा है कि पिछले महीने की बिक्री से 9 फीसद ग्रोथ के साथ Seltos का लगातार दूसरे महीने अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
कंपनी के अनुसार अगस्त 2019 में लॉन्च होने के बाद से 40 हजार से अधिक Seltos की बिक्री हो चुकी है। वहीं अब तक कंपनी को 86,840 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने के मुताबिक उसका अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) स्थित प्लांट सालाना 3 लाख यूनिट का प्रोडक्शन करने में सक्षम है।
कनेक्टेड कार
Kia Seltos कनेक्टेड कार है। इसमें UVO Connect सिस्टम दिया गया है। इसमें 5 कैटिगरी (नेविगेशन, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस) के तहत 37 फीचर्स दिए गए हैं। यह कनेक्ट सिस्टम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वॉयस कमांड, स्टोलेन वीइकल ट्रैकिंग और इम्मोबिलाइजेशन, सेफ्टी अलर्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एयर प्यूरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है।
सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सेल्टॉस के रियर-व्यू मिरर में तीन बटन दिए गए हैं, जिनका उपयोग रोड साइड असिस्टेंस बुलाने या इमर्जेंसी में कॉल सेंटर को मेसेज भेजने के लिए किया जा सकता है।
पांच वेरिएंट
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली बार है जो Seltos को दो डिजाइन लाइन (Tech Line और GT Line) में आती है। Tech Line में पांच वेरिएंट्स शामिल हैं।
इंजन
Kia Seltos भारत में तीन इंजन के साथ लॉन्च की गई है, इनमें 1.4-लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ये तीनों इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं।
Created On :   3 Dec 2019 9:59 AM IST