SUV: Kia Seltos एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Kia Seltos Anniversary Edition launch in India, know price
SUV: Kia Seltos एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
SUV: Kia Seltos एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • 4 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है
  • इसकी कीमत 13.74 लाख
  • एक्स शोरूम है
  • एनिवर्सरी एडिशन HTX ट्रिम पर आधारित है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) ने बीते साल कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos (सेल्टॉस) के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। अब कंपनी ने एक साल पूरा होने पर इस एसयूवी का किआ सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च किया है। एनिवर्सरी एडिशन HTX ट्रिम पर आधारित है और इसकी कीमत 13.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 

आपको बता दें कि हाल ही में इस एसयूवी को अपडेट किया गया था।जून 2020 में Kia Seltos को 10 नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था। फिलहाल जानते हैं इसके स्पेशल एडिशन के बारे में...

Honda ने कॉम्पैक्ट सेडान Amaze का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च, जानें कीमत

कलर्स
एनिवर्सरी एडिशन 4 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। इनमें वन मोनोटोन औरोरा ब्लैक पर्ल कलर और 3 डुअल टोन कलर स्कीम्स का विकल्प मिलेगा। जिनमें ग्लेशियर व्हाइट पर्ल के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल, स्टील सिल्वर के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल और ग्रैविटी ग्रे के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल शामिल है।

कीमत
इस एसयूवी के स्मार्ट स्ट्रीम पेट्रोल 1.5 इंजन वाले 6 MT वेरिएंट की कीमत 13 लाख 75 हजार रुपए रखी गई है। वहीं IVT वेरिएंट की कीमत 14 लाख 75 हजार रुपए है। जबकि 1.5 Cardi VGT डीजल इंजन वाले 6MT वेरिएंट की की कीमत 14 लाख 85 हजार रुपए, एक्स-शोरूम है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर
Kia Seltos एनिवर्सरी एडिशन में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। इस कार की लंबाई भी पहले के मुकाबले 60mm बढ़ गई है। इसमें सिल्वर डिफ्यूजर फिन्स के साथ टस्क शेप स्किड प्लेट्स, टैंगेराइन फॉग लैम्प बेजल मिलते हैं। इसके अलावा इसमें टैंगेराइन सेंटर कैप के साथ 17 इंच रावेन ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

Nissan Magnite से 21 अक्टूबर को उठेगा पर्दा, जानें संभावित कीमत

बात करें इंटीरियर की तो इसमें ब्लैक वन टोन इंटीरियर दिया गया है। इसमें  हनी कॉम्ब पैटर्न के साथ रावेन ब्लैक लेदरेट सीट्स दी गई हैं।एनिवर्सरी एडिशन सेल्टॉस में मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए रिमोट इंजन स्टार्ट दिया गया है। बाकी सभी फीचर्स इसमें वर्तमान सेल्टॉस वाले मिलेंगे। 

इंजन और पावर
यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में उपलब्ध है। इसमें वर्सेटाइल स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल 1.5 लीटर इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और आईवीटी ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं दूसरा एफिशियंट डीजल 1.5 सीआरडीआई वीजीटी इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Created On :   15 Oct 2020 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story