Jeep Compass Trailhawk भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 26.80 लाख

Jeep Compass Trailhawk Launch in India,starting price 26.80 lakhs
Jeep Compass Trailhawk भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 26.80 लाख
Jeep Compass Trailhawk भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 26.80 लाख
हाईलाइट
  • Compass Trailhawk में में 2.0-लीटर
  • 4-सिलिंडर
  • टर्बो डीजल इंजन दिया गया है
  • Jeep Compass Trailhawk को एक्टिव ड्राइव 4x4 लो के साथ पेश किया गया है
  • इसमें 205 mm ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है साथ ही 17-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। FCA इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफ-रोड एसयूवी Jeep Compass Trailhawk को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 26.80 लाख रुपए, एक्स-शोरूम, इंडिया है। देखा जाए तो Jeep Compass Trailhawk की कीमत स्टैंडर्ड Compass के टॉप वेरियंट से 3.7 लाख रुपए ज्यादा है। बता दें कि कंपनी की डीलरशिप पर 50 हजार रुपए में 11 जून से Compass Trailhawk की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

नई ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) SUV में BSVI (BS6) कॉम्पलिएंट इंजन, बेहतर ट्रांसमिशन, बेहतर माइलेज, बेहतर ऑफ-रोड कैपेसिटी और मल्टीपल टेरेन मोड्स दिया गया है। मेड-इन-इंडिया Jeep Compass Trailhawk AWD को कंपनी के देशभर के सारे 82 रिटेल डीलरशिप से खरीदा जा सकता है।  

इंजन
Jeep Compass Trailhawk में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 170.63 bhp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि यह Compass एसयूवी के लाइनअप में पहली गाड़ी है, जिसमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस ऑफ-रोडर को जीप एक्टिव ड्राइव 4x4 लो के साथ पेश किया गया है। ग्राहकों को टेरेन सेलेक्शन में नए रॉक मोड का ऑप्शन ऑटो, स्नो, मड और सैंड मोड्स के साथ मिलेगां

सुरक्षा
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस SUV में 50 सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग (साइड फुल कर्टेन एगरबैग शामिल), रोल ओवर मिटीगेशन, स्पीड वार्निंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, हिल डीसेंट कंट्रोल (HDC), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), कॉर्नरिंग फॉग लैम्प्स और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Created On :   25 Jun 2019 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story