Lockdown: Hyundai की इस सर्विस से ऑनलाइन खरीदें नई कार, मिलेगी होम डिलीवरी की सुविधा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। पूरे 21 दिनों के इस लॉकडाउन का उद्योगों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। खास तौर पर ऑटो सेक्टर को इन दिनों जमकर घाटा उठाना पड़ रहा है। ऐसे में वाहन निर्माताओं ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। जिसमें दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) भी शामिल है।
यानी कि अब Hyundai की नई कार अब आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए ‘Click to Buy’ (क्लिक टु बाय) ऑनलाइन सेल्स सर्विस लॉन्च की है। इस प्लेटटफॉर्म को Hyundai की 500 से ज्यादा डीलरशिप से जोड़ा गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
Mahindra XUV500 का BS6 वेरियंट जल्द होगा लॉन्च, सामने आए फीचर्स
सर्विस के बारे में
यहां बता दें कि Hyundai ने जनवरी में "Click to Buy" सर्विस को शुरू किया था। हालांकि कंपनी उस समय यह सुविधा सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के कुछ डीलर्स के जरिए उपलब्ध कराती थी। वहीं अब कंपनी यह सुविधा देश के 500 से ज्यादा डीलरशिप के जरिए देगी।
ऐसे करें ऑनलाइन वेबसाइट यूज
- यदि आप Hyundai की कोई नई कार घर बैठे खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले ‘Click to Buy’ वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- क्लिक टु बाय वेबसाइट पर 2020 Creta और 2020 Verna समेत Hyundai की सभी कारें उपलब्ध हैं।
- यहां रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी पसंदीदा कार को चुन सकते हैं। यहां आपको एक्सटीरियर-इंटीरियर कलर चुनने की आजादी भी मिलेगी।
- साथ ही इस सर्विस के माध्यम से ग्राहकों को फाइनैंसिंग विकल्प भी मिलेंगे।
2020 Mahindra Scorpio जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास
- इसके बाद ग्राहक अलॉट किए गए पर्सनल असिस्टेंट से संपर्क कर सकता है।
- कंपनी की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप डीलरशिप से कार ले सकते हैं।
- यहां आपको डिलिवरी के दो विकल्प मिलेंगे। जिसके तहत आप डीलरशिप पर जाकर कार ले सकते हैं या कार की होम डिलिवरी मंगा सकते हैं।
Created On :   11 April 2020 2:25 PM IST