Honda HR-V नए अवतार में भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या कहती है रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda (होंडा) की कॉम्पैक्ट एसयूवी HR-V (एचआर- वी) जल्द ही नए अवतार में नजर आएगी। कंपनी अपनी इस एसयूवी पर लंबे समय से काम कर रही थी। वहीं अब इसे भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी पूरी हो गई है।
रिपोर्ट की मानें तो Honda HR-V का नया थर्ड जनरेशन मॉडल भारत में दीपावली के आस-पास या साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
Ford Ecosport का SE वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च
फीचर्स
नई 2021 Honda HR-V ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश नजर आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी HR-V के नए वर्जन को भारतीय बाजार में थाइलैंड के मुकाबले कुछ नए अपडेट्स के साथ पेश करेगी।
होंडा HR-V में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, होंडा कनेक्ट डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक AC, हैंड्स फ्री पावर टेलगेट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Hyundai जल्द लॉन्च करेगी फैमिली कार Staria, टीजर किया जारी
इंजन और पावर
HR-V में स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर का (इंटेलिजेंट-मल्टी मोड ड्राइव) पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कॉम्पैक्ट, शक्तिशाली दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस होगा। वहीं एक लिथियम आईऑन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 109 PS की पावर जेनरेट करता है। ये एसयूवी 26.7 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
हाइब्रिड के अलावा ये एसयूवी नेचुरल एस्पायर्ड 1.5 लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पायर्ड इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी, जो कि 121bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Created On :   13 March 2021 4:09 PM IST