स्कूटर: Honda Activa 125 BS6 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने पॉपुलर स्कूटर Activa (एक्टिवा) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। ये बढ़ोतरी Activa 125 (एक्टिवा 125) की कीमतों में हुई है। अब यह स्कूटर 68,042 रुपए की शुरुआती कीमत से 75,042 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक में उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि Activa 125 तीन वेरिएंट ड्रम, एलॉय और डिस्क में उपलब है। यह कंपनी का पहला BS6 टू-व्हीलर है जिसे कंपनी ने पिछले साल सितंबर मएये की बढ़ोतरी की है। यह स्कूटर 4 रंगों में उपलब्ध है।
Honda ने अपनी 2 पॉपुलर बाइक के साथ वेबसाइट से हटाई ये 5 स्कूटर्स
इंजन और पावर
2019 Activa 125 में पिछले मॉडलों की तरह ही 125cc इंजन दिया गया है, हालांकि यहां ये फ्यूल इंजेक्टेड है। ये इंजन 8.6PS का पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए यहां फ्रंट में 190mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम यूनिट दिया गया है।
Harley-Davidson: 2020 Low Rider S भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
फीचर्स
इसमें कंपनी ने ACG स्टार्टर दिया है, इस फीचर की वजह से नए BS6 वाले Activa 125 स्कूटर को स्टार्ट करते वक्त कोई आवाज नहीं आती है। इसके अलावा इसके अलावा इसमें होंडा का आइडल स्टॉप सिस्टम टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है, जो कि हीरो के i3S (आइडल-स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) की तरह ही है। इस तकनीक से स्कूटर रुकने पर बंद हो जाता है और ऐक्सिलेटर देते ही स्टार्ट हो जाता है। इससे इंजन फ्यूल की बचत होती है।
Created On :   17 April 2020 9:54 AM IST