Ducati की दमदार बाइक Multistrada 1260 इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत

Ducati India has launched flagship tourer Ducati Multistrada 1260.
Ducati की दमदार बाइक Multistrada 1260 इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत
Ducati की दमदार बाइक Multistrada 1260 इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डुकाटी ने इंडिया में अपनी नई मल्टीस्ट्राडा 1260 लॉन्च कर दी है। नई बाइक की एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है जो बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत है। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 के साथ डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 S भी लॉन्च की गई है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 18.06 लाख रुपये है।  डुकाटी ने मल्टीस्ट्राडा एस वेरिएंट के साथ फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल, इलेक्ट्रॉनिकली मैनेज्ड, सेमी-ऐक्टिव डुकाटी स्कायहुक सस्पेंशन और बेहतरीन क्वालिटी के ब्रेंबो M50 मोनोब्लॉक फुल पिस्टन क्लिपर ब्रेक्स दिए गए हैं। बता दें कि डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 लॉन्च के बाद फिलहाल भारत में बिक रही मल्टीस्ट्राडा 1200 रेन्ज को बाजार से बाहर कर देगी। नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 में नया इंजन, नया चेसिस, लंबे स्विंगआर्म और अपडेटेड इलैक्ट्रॉनिक्स दिए हैं।

 

Image result for ducati multistrada 1260 s

 

ये भी पढ़ें : 2019 Kawasaki Ninja 1000 इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, इनमें स्पोर्ट मोड इंजन कुल 158 bhp पावर जनरेट करता है, टूरिंग मोड में भी 158 bhp पावर मिलता है लेकिन थोड़ी मुश्किल से, अर्बन मोड में बाइक का पावर 100 bhp पर सिमट जाता है और ट्रैक्शन कंट्रोल तेजी से काम करता है, अंत में एंड्यूरो मोड में भी इंजन 100 bhp पावर देता है। हर मोड में ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS की अलग सेटिंग है। इंडिया में इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 1200 XCx और BMW R 1200 GS जैसी बाइक्स से होने वाला है।

ये भी पढ़ें : 2019 Audi R8 Facelift की तस्वीरें आईं सामने, मिलेगा दमदार इंजन

 

Image result for ducati multistrada 1260 s

 

ये भी पढ़ें :  JEEP ने इंडिया में लॉन्च किया Compass Bedrock लिमिटेड एडिशन, जानें कीमत

डुकाटी इंडिया ने नई मल्टीस्ट्राडा 1260 में बड़े इंजन का इस्तेमाल किया है जो 1,262cc का DVT टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन लगाया है। यह इंजन 9750 rpm पर 158 bhp पावर और 7500 rpm पर 129.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन का टॉर्क लो और मिड रेन्ज का बताया गया है और यह कुल टॉर्क का 85% 3500 rpm पर ही जनरेट करने लगती है। नई मल्टीस्ट्राडा में राइड बाय वायर, बॉर्श इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट दी है जो 8-लेवल डुकाटी व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। एस वेरिएंट के साथ डुकाटी क्विकशिफ्टर और कॉर्नरिंग हैडलाइट्स भी दिए हैं।

Created On :   21 Jun 2018 10:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story