Booking Open: BS6 Mahindra KUV100 NXT को बुक करने के लिए देना होगा ये अमाउंट

BS6 Mahindra KUV100 NXT Bookings open, this amount has to be paid
Booking Open: BS6 Mahindra KUV100 NXT को बुक करने के लिए देना होगा ये अमाउंट
Booking Open: BS6 Mahindra KUV100 NXT को बुक करने के लिए देना होगा ये अमाउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra Mahindra (महिन्द्रा एंड महिन्द्रा) ने हाल ही में KUV100 NXT (केयूवी100 एनएक्सटी) का BS6 मॉडल लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। 2020 Mahindra KUV100 NXT को सिर्फ 5,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। 

बता दें कि 2020 KUV100 NXT BS6 की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपए रखी गई है। यह एसयूवी अब सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। Mahindra की यह छोटी एसयूवी 6-सीटर में उपलब्ध है। अब KUV100 NXT BS6 को 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस एसयूवी को चार वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। 

Tata ला रही नई 7 सीटर प्रीमियम MPV, जानें कितनी खास होगी ये कार

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो KUV100 NXT BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जबकि सस्पेंशन के लिए इस एसयूवी के फ्रंट में ड्यूल पाथ माउंट्स, क्वाइल स्प्रिंग और हाइड्रॉलिक गैस चार्ज्ड शॉक एब्स्रोबर के साथ इंडीपेडेंट मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग और हाइड्रॉलिक गैस चार्ज्ड शॉक एब्स्रोबर के साथ सेमी इंडीपेडेंट ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है। 

सुरक्षा 
KUV100 Nxt BS6 में सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूल-एयरबैग्स के साथ ABS (एबीएस एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन) के अलावा कॉलेप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम्न, रियर डोर पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटोमैटिक डोर लॉक और रियर सीट पर ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

Tata ला रही नई कॉम्पैक्ट सिडैन, Dzire और Amaze को देगी टक्कर

इंजन और पावर 
KUV100 NXT BS6 में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500rpm पर 82bhp का पावर और 3500-3600rpm पर 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।  

Created On :   27 April 2020 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story