Auto Expo 2020: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च

Auto Expo 2020: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च
हाईलाइट
  • Vitara Brezza एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है
  • इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई सारे बदलाव किए गए हैं
  • इसमें 1.5-लीटर का BS6-कंप्लेंट पेर्टोल इंजन दिया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza (विटारा ब्रेज्जा) का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल को कंपनी ने कई बदलाव के साथ पेश किया है। बता दें कि अब तक भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की Brezza का सिर्फ डीजल वेरिएंट मौजूद था। 

नई Maruti Suzuki Vitara Brezza एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसकी लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 2500 mm है। इसमें बूटस्पेस 328 लीटर और फ्यूल टैंक 48 लीटर का दिया गया है। 

Auto Expo 2020: Renault ने पेश की इलेक्ट्रिक कार K-ZE

एक्सटीरियर
नई Brezza में पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं, हालांकि इनका डिजाइन चेंज नहीं हुआ है। इस एसयूवी में नए 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें नया क्रोम ग्रिल और बम्पर देखने को मिला है। इसमें नए फॉग लैंप दिए गए हैं। इस एसयूवी के टॉप ट्रिम्स में डुअल-टोन रूफ ऑप्शन मिलता है।

इंटीरियर
इस एसयूवी में नया इंटीरियर ट्रिम दिया गया है जो कि ऑल ब्लैक कैबिन है, जिसमें नया स्मार्टप्ले स्टूडियो 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटोनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक वाइपर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

Auto Expo 2020: Tata ने पेश की Altroz EV

ब्रेकिंग सिस्टम
बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में Maruti Suzuki Vitara Brezza के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टोर्शियन बीम स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।  

इंजन और पावर
Maruti Suzuki Vitara Brezza के पेट्रोल वर्जन में 1.5-लीटर का BS6-कंप्लेंट इंजन दिया गया है। यह इंजन 105 hp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। 

Created On :   6 Feb 2020 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story