2021 Jeep Wrangler भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी खास है ये एसयूवी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। FCA India (एफसीए इंडिया) ने भारत में 2021 Jeep Wrangler (2021 जीप रैंगलर) को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। ग्राहक देशभर में इसके 26 डीलरशिप्स पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।
बात करें कीमत की तो इस एसयूवी को कंपनी ने भारतीय बाजार में 53.90 लाख रुपए की एक्स-शोरूम प्राइज के साथ लॉन्च किया है। कितनी खास है ये एसयूवी, आइए जानते हैं...
Mercedes- Benz E Class फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च
खासियत
इस एसयूवी को "मेड इन इंडिया" के तहत बनाया गया है। इसके कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के बजाए इसकी सेमी-नॉक्ड डाउन (SKD) यूनिट की होगी। कंपनी ने पिछले महीने ही इसकी असेंबलिंग भारत में शुरू कर दी थी। इसकी असेंबलिंग Stellantis India महाराष्ट्र के अपने रंजनगांव प्लांट में की जा रही है।
फीचर्स
2021 Jeep Wrangler के कैबिन को अपडेट किया गया है। इसमें कई सारे नए फीचर्स को एड किया गया है। नई Wrangler में 8.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें UConnect 4C NAV कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम लेदर अपहोलस्ट्री, पैसिव कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai अगले माह लॉन्च कर सकती है 7-सीटर एसयूवी Alcazar
सुरक्षा फीचर्स
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस एसयूवी में 60 सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, सप्लिमेंटेड सीट-माउंटेड साइड एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, सेलेक्ट स्पीड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्क असिस्ट, रियरव्यू कैमरा शामिल हैं।
इंजन और पावर
2021 Jeep Wrangler में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 262 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4WD ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
Created On :   18 March 2021 9:51 AM GMT