एसयूवी अपडेट: MG Hector plus के दो नए वेरिएंट लॉन्च, ब्लूटूथ शेयरिंग सहित मिलेंगे 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स

MG Hector plus के दो नए वेरिएंट लॉन्च, ब्लूटूथ शेयरिंग सहित मिलेंगे 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स
  • दोनों वेरिएंट ही MG शील्ड के साथ आते हैं
  • सेलेक्ट प्रो की कीमत 19.72 लाख रुपए है
  • स्मार्ट प्रो की कीमत 20.65 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) के दो नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इनमें सेलेक्ट प्रो पेट्रोल सीवीटी और स्मार्ट प्रो डीजल एमटी शामिल हैं। यह दोनों वेरिएंट ही MG शील्ड के साथ आते हैं, जो कंपनी का व्यापक आफ्टर-सेल्स सपोर्ट प्रोग्राम है। दोनों ही वेरिएंट में 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और i-SMART तकनीक दी गई है।

बात करें कीमत की तो, हेक्टर प्लस के सेलेक्ट प्रो 1.5L CVT पेट्रोल 7-सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 19.72 लाख रुपए है। वहीं, इसके स्मार्ट प्रो 2.0L डीजल 6MT 7-सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 20.65 लाख रुपए है। आइए जानते हैं इनकी खूबियों के बारे में...

एक्सटीरियर में क्या खास?

नई हेक्टर प्लस 7-सीटर में बोल्ड एक्सटीरियर एलिमेंट्स हैं। हेक्टर प्लस सेलेक्ट प्रो पेट्रोल सीवीटी और स्मार्ट प्रो डीजल एमटी वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 18-इंच मशीन्ड एलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी लाइट बार के साथ एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

दोनों नए वेरिएंट में 14-इंच का HD पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो बेहतर कनेक्टिविटी और इंटरफेस प्रदान करता है। इनमें 75 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ MG की i-SMART कार टेक्नोलॉजी दी गई है। साथ ही ये वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डुअल-टोन इंटीरियर थीम से लैस हैं।

बात करें सेफ्टी की तो, दोनों वेरिएंट्स में सेगमेंट-फर्स्ट डिजिटल ब्लूटूथ की, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), और हिल होल्ड कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

एमजी हेक्टर प्लस के नए सेलेक्ट प्रो पेट्रोल सीवीटी वर्जन में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 141 ​​बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह, स्मार्ट प्रो डीजल एमटी वर्जन में 2.0-लीटर इंजन है, जो 168 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

Created On :   7 Nov 2024 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story