लिमिटेड एडिशन कार: Maruti WagonR Waltz Limited Edition भारत में लॉन्च, जानिए क्या हुए बदलाव और कितनी है कीमत?

Maruti WagonR Waltz Limited Edition भारत में लॉन्च, जानिए क्या हुए बदलाव और कितनी है कीमत?
  • यह तीन वेरिएंट- LXi, VXi और ZXi में उपलब्ध है
  • 5.65 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत
  • लिमिटेड एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार वैगनआर (WagonR) का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे वैगनआर वाल्ट्ज लिमिटेड एडिशन (WagonR Waltz Limited Edition) नाम दिया है। इस स्पेशल एडिशन में विजुअल एन्हांसमेंट और फीचर्स को जोड़ा गया है।

वैगनआर वाल्ट्ज लिमिटेड एडिशन तीन वेरिएंट- LXi, VXi और ZXi में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो, इस कार को 5.65 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में उतारा गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

लिमिटेड एडिशन में क्या खास?

वेनिला वैगनआर की तुलना में, नए वाल्ट्ज लिमिटेड एडिशन में फॉग लाइट, व्हील आर्च क्लैडिंग, बम्पर प्रोटेक्टर, फ्रंट क्रोम ग्रिल, फॉग लाइट गार्निश, साइड स्कर्ट और बॉडी साइड मोल्डिंग दी गई है। वहीं बात करें इंटीरियर की तो इसमें नए फ्लोर मैट, स्टाइलिंग किट मिलती है। इसमें 6.2-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम मिलता है। इसमें सिक्योरिटी सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। साथ ही सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC और हिल होल्ड कंट्रोल शामिल हैं।

इंजन और पावर

इस कार के लिमिटेड एडिशन में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें यह 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल और AMT (मारुति की भाषा में AGS) ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा CNG डेरिवेटिव भी उपलब्ध है। साथ ही 1.2-लीटर K- सीरीज पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT से जोड़ा गया है, जबकि इसके CNG वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Created On :   21 Sept 2024 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story