क्रॉसओवर एसयूवी: Maruti Suzuki Fronx का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपए है
  • वेलोसिटी की यह कीमत लिमिटेड पीरियड के लिए है
  • नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और सीएनजी इंजन विकल्प

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की फ्रोंक्स (Fronx) काफी पॉपुलर क्रॉसओवर एसयूवी है। लॉन्च होने के बाद ही इसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी इसे देश में 14 वेरिएंट में बेचती है। वहीं अब कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च कर दिया है।

Fronx Velocity Edition की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपए से शुरू होती है। हालांकि, यह कीमत लिमिटेड पीरियड के लिए है। बता दें कि, शुरुआत में फ्रॉन्क्स वेलोसिटी सिर्फ टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई थी। वहीं अब नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और सीएनजी इंजन विकल्पों के साथ भी उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन के फीचर्स

इस एडिशन में स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले कई एक्सेसरीज दी गई हैं। इस एडिशन के साथ फ्रॉन्क्स सिग्मा वेरिएंट में ब्लैक और रेड पेंटेड गार्निश वाला फ्रंट बंपर, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश और ऑपुलेंट रेड कलर वाला फ्रंट ग्रिल गार्निश दिया गया हे। वहीं डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस ऑप्शनल वेरिएंट्स में ब्लैक और रेड कलर वाला फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश देखने को मिलेगा।

इसके अलावा इन वेरिएंट में हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश, ऑपुलेंट रेड फ्रंट ग्रिल गार्निश, रेड इन्सर्ट बॉडी साइज मोल्डिंग, ब्लैक और रेड रियर बंपर पेंटेड गार्निश, इल्यूमिनेटेड डोर सील गार्ड, रेड डैश डिजाइनर मैट, ब्लैक और रेड रियर अपर स्पॉयलर एक्सटेंडर, डोर वाइज प्रीमियम, रेड डैश गार्निश वाला ओआरवीएम कवर और ब्लैक डोर गार्निश देखने को मिलेगा।

इंजन और पावर

फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन में अब 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके 1.2-लीटर इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT का विकल्प मिलता है। वहीं ऑटोमेकर स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आने वाला 1.0-लीटर इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है। इसमें पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा फ्रॉन्क्स वेलोसिटी में आपको 1.2-लीटर CNG वर्जन भी मिलेगा।

Created On :   22 Jun 2024 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story