एसयूवी: Mahindra Thar Earth Edition भारत में लॉन्च, कीमत 15.40 लाख रुपए

Mahindra Thar Earth Edition भारत में लॉन्च, कीमत 15.40 लाख रुपए
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपए रखी गई है
  • महिन्द्रा थार अर्थ एडिशन रेगिस्तान से प्रेरित थीम पर बेस्ड है
  • नए एडिशन में 3D ‘Earth Edition’ की बैजिंग दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर ऑफरोड एसयूवी थार (Thar) के नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे थार अर्थ (Thar Earth) एडिशन नाम दिया है। इस एडिशन में बेहतरीन कलर और कंफर्टेबल सीट्स के साथ कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी के अनुसार, 'थार अर्थ एडिशन' रेगिस्तान से प्रेरित थीम पर बेस्ड है और इसमें लाइन आर्ट है जो हेडरेस्ट पर टीलों के आकार से सजाया गया है।

इस एडिशन को LX हार्ड टॉप वेरिएंट में पेश किया गया है, यानि कि इसमें मौजूदा थ्री-डोर ही उपलब्ध होंगे। लेकिन, इसकी कीमत उससे करीब 40,000 रुपए अधिक है। इस एडिशन में पेट्रोल और डीजल और इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। इसमें 4x4 एक्सपीरियंस भी मिलेगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में...

कीमत

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपए रखी गई है। यह कीमत इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत है। वहीं इसके बाद पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपए और डीजल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.15 लाख रुपए है। जबकि डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.60 लाख रुपए है।

कितना खास है नया एडिशन

Thar Earth एडिशन में कई बदलाव देखने को मिलेंग। इसके दरवाजों और रियर फेंडर पर डुन/डेजर्ट इंस्पायर्ड डिकेल्स और ग्राफिक्स दिए गए हैं। साथ ही सिल्वर फीनिश अलॉय व्हील और स्क्वॉयर शेप 3D ‘Earth Edition’ की बैजिंग भी देखने को मिलती है। बात करें इंटीरियर की तो यहां एक समान पेंट स्कीम दी गई है, जिसमें बीज और ब्लैक के साथ डुअल टोन पेंट दिया गया है। इससे इसका केबिन काफी प्रीमियम फील होता है।

इंजन और पावर

महिन्द्रा ने थार के नए एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह सिर्फ 4x4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं। बता दें कि, इसका 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट 152hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प मिलता है।

Created On :   27 Feb 2024 5:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story