न्यू कलर स्कीम: महिंद्रा ने थार और स्कॉर्पियो क्लासिक नए स्टील्थ ब्लैक कलर में हुई लॉन्च, जानें कीमत

महिंद्रा ने थार और स्कॉर्पियो क्लासिक नए स्टील्थ ब्लैक कलर में हुई लॉन्च, जानें कीमत
  • थार अब पांच अलग-अलग एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है
  • स्कॉर्पियो क्लासिक अब 4 अलग-अलग ऑप्शन में उपलब्ध है
  • एसयूवी के नए कलर स्कीम की कीमत सामने नहीं आई हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू एसयूवी मेकर महिन्द्रा (Mahindra) ने अपने दो पॉपुलर वाहनों को नए कलर स्कीम के साथ चुपचाप अपडेट कर दिया है। अब एसयूवी थार (Thar) और स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) स्टील्थ ब्लैक कलर के साथ बाजार में उतारा है। ये कलर स्कीम वाहन निर्माता के सिग्नेचर कलर नेपोली ब्लैक की जगह लेती है। इसी के साथ महिंद्रा थार अब पांच अलग-अलग एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है। जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक को चार रंग विकल्प मिलेगी। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Mahindra Thar और Scorpio कलर ऑप्शन

नई कलर स्कीम के साथ महिंद्रा थार अब पांच अलग-अलग एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है। इनमें रेड रेज, डीप ग्रे, स्टेल्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट और डेजर्ट फ्यूरी शामिल है। वहीं बात करें स्कॉर्पियो क्लासिक की तो, नई कलर स्कीम के साथ अब यह गैलेक्सी ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक और मोल्टेन रेड रेज जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इंजन और पावर

महिंद्रा थार तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और आरडब्ल्यूडी का विकल्प मिलता है। वहीं 2.2-लीटर टर्बो डीजल, जो 6-स्पीड मैनुअल या 4x4 के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आता है। जबकि, तीसरा 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 4x4 के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आता है। इसके अलावा बात करें स्कॉर्पियो क्लासिक की तो इसमें सिंगल 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

कीमत

महिंद्रा थार फिलहाल 11.25 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेची जाती है। जबकि, अर्थ एडिशन में AT और 4WD के साथ LX ट्रिम 17.60 लाख रुपए (एक्सशोरूम) में उपलब्ध है। इसी तरह महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती कीमत 13.58 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जो 17.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

जल्द लॉन्च होगी 5 डोर थार

आपको बता दें, ​कंपनी अपने वाहनों को अपडेट कर रही है। वहीं दमदार थार को पांच डोर वेरिएंट में लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हाल ही में 5 डोर वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इससे जुड़ा एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था, जिसमें अपकमिंग थार कीचड़ में फंसी नजर आती है। जब सड़क किनारे कीचड़ में थार फंस जाती है तो उसे केवल पिछले पहियों पर पावर भेजते हुए देखा जा सकता है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि, यह एक रियर-व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल था।

Created On :   11 March 2024 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story