लक्जरी एसयूवी: Lexus आरएक्स 500एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस हाइब्रिड एसयूवी की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जानिए कीमत और फीचर्स

Lexus आरएक्स 500एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस हाइब्रिड एसयूवी की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जानिए कीमत और फीचर्स
  • इस लक्जरी एसयूवी की कीमत 1.18 करोड़ रुपए है
  • एसयूवी को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था
  • इसमें 2.4-लीटर इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) के स्वामित्व वाली लक्जरी कार निर्माता लेक्सस (Lexus) ने भारत में पांचवीं पीढ़ी की आरएक्स 500एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस हाइब्रिड (RX 500h F Sport Performance) एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। बता दें कि, कंपनी ने इस एसयूवी को भारत में पहली बार जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। इसके बाद से ही इस पांच सीटों वाली लक्जरी कार की बुकिंग शुरू हो गई थी।

नई पीढ़ी की इस कार में कई सारे बदलाव किए गए हैं। इसमें बेहतरीन फीचर्स को एड किया गया है। बात करें कीमत की तो, लेक्सस आरएक्स 500एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 1,18,10,000 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में...

इंटीरियर और फीचर्स

RX500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस में लेक्सस इंडिया ऐप के माध्यम से कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है।

इसमें डायनामिक रियर स्टीयरिंग है, जो आगे के पहियों के साथ पिछले पहियों को चार डिग्री तक एडजस्ट करता है। ताजुमा कॉकपिट के साथ आने वाले इस इंटीरियर में लेदर अपल्होस्ट्री दी गई है। इसमें चार ड्राइविंग मोड - नॉर्मल, इको, स्पोर्ट और कस्टम दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग के अलावा रडार क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड ब्रेक सिस्टम (ECB) भी मिलता है।

इंजन और पावर

लेक्सस आरएक्स 500एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस एसयूवी में 2.4-लीटर इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 366bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 460Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित वैरिएबल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस पावर के साथ एसयूवी 7.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Created On :   8 March 2024 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story