न्यू मोटरसाइकिल: Kawasaki W230 क्लासिक रोडस्टर बाइक हुई अनवील, जानिए इसकी खूबियां
- कावासाकी W230 में एक गोलाकार हेडलैंप दिया गया है
- 233cc सिंगल-सिलेंडर SOHC एयर-कूल्ड इंजन मिलता है
- इस बाइक में 18-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी नई क्लासिक रोडस्टर बाइक से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक का नाम डब्ल्यू230 (W230) है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को जापानी बाजार में अपनी एस्ट्रला (W250) को बंद करने के बाद पेश किया है। Kawasaki W230 को आगामी साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
आपको बता दें कि, कावासाकी डब्ल्यू230 को जापानी मोबिलिटी शो 2023 के दौरान मैगुरो के साथ अनवील किया गया था। पहली बार देखने पर दोनों बाइकों में काफी समानताएं नजर आती हैं। हालांकि, नई बाइक कई मायनों में खास है। आइए जानते हैं Kawasaki W230 की खूबियां...
कैसा है डिजाइन
कावासाकी W230 में एक गोलाकार हेडलैंप दिया गया है। इसकी LED हेडलाइट Z650RS मॉडल के समान क्रोम रिंग और पोजिशन लैंप से लैस है। इसके अलावा इसमें सर्कुलर रियर व्यू मिरर, क्लासिक टियर ड्रॉप साइज का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें हैवी क्रोम फिनिश और चौड़े रियर फेंडर में होरिजेंटल एग्जॉस्ट दिया गया है। बाइक के रेट्रो डिजाइन को चौकोर टेल लाइट्स से पूरा किया गया है। इसमें गोल टर्न सिग्नल हैलोजन यूनिट हैं। कावासाकी W230 में 18-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील हैं।
फीचर्स, ब्रकिंग और सस्पेंशन
इस बाइक में स्लिम अपील को फुल एनालॉग डायल द्वारा निर्मित किया गया है, जिसमें एक छोटा सा डिजिटल डिस्प्ले वाला स्पीडोमीटर शामिल है। टैकोमीटर डायल के नीचे की ओर विभिन्न जानकारी देता है।
इस बाइक में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क और कंप्रेसर रियर शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। वहीं बात करें ब्रेकिंग सेटअप की तो बाइक के दोनों पहिए पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिनमें ABS चैनल शामिल है।
इंजन और पावर
इस बाइक में KLX230 सीरीज से एक नया 233cc सिंगल-सिलेंडर SOHC एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन यूरोप 5 एमीशन नॉर्म्स के तहत तैयार किया गया हे।
Created On :   24 Jun 2024 2:34 PM IST